IndiGo Share Price Update: देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइंस इंडिगो (Indigo) के स्टॉक के लिए सोमवार 28 अक्टूबर 2024 का कारोबारी बेहद निराशाजनक रहा है. दिन के ट्रेड के दौरान स्टॉक 13.42 फीसदी की गिरावट के साथ 3780 रुपये तक नीचे जा फिसला. मार्च 2022 के बाद ये पहला मौका है जब स्टॉक में इतनी बड़ी गिरावट देखने को मिली है. आज का कारोबार खत्म होने पर 8.03 फीसदी के साथ शेयर 4015.45 रुपये पर क्लोज हुआ है. 


वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में इंडिगो ने बेहद निराश करने वाले वित्तीय नतीजे घोषित किए हैं. ईंधन के मद में खर्च में बढ़ोतरी और ग्राउंड रिलेटेड खर्चों में आई तेज उछाल के साथ इंडिगो को दूसरी तिमाही में नुकसान उठाना पड़ा है. दूसरी तिमाही में इंडिगो को 987 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. हालांकि एयरलाइंस के रेवेन्यू में 13.5 फीसदी का उछाल देखने को मिला था और ये 16,969 करोड़ रुपये रहा है जो बीते साल के समान तिमाही में 14,943 करोड़ रुपये रहा था. इंडिगो के सीईओ पीटर एलबर्स ने नतीजों पर कहा कि, दूसरी तिमाही में हमेशा नतीजे कमजोर रहते हैं लेकिन ग्राउंडिंग और ईंधन पर ज्यादा खर्च बढ़ने का असर इस बार नतीजों पर देखने को मिला है. 


आज के ट्रेडिंग सेशन में इंडिगो का स्टॉक पिछले क्लोजिंग प्राइस के 4366 रुपये के मुकाबले 4200 रुपये पर खुला. और स्टॉक में तेज बिकवाली के चलते 10 फीसदी की गिरावट के बाद लोअर सर्किट लग गया. सर्किट खुलने के बाद स्टॉक में और भी गिरावट आई और ये 13.40 फीसदी से ज्यादा गिरावट के साथ 3780 रुपये तक जा फिसला. हालांकि निचले लेवल से स्टॉक में खरीदारी लौटी और ये 4000 रुपये के ऊपर आने में सफल रहा. स्टॉक 350 रुपये या 8.03 फीसदी की गिरावट के साथ 4015 रुपये पर बंद हुआ है. इंटरग्लोब एविएशन का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,55,105 करोड़ रुपये पर आ गया है.  


इंडिगो के शेयर में गिरावट के बावजूद कोटक सिक्योरिटीज ने स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है लेकिन टारगेट प्राइस को 5400 रुपये से घटाकर 5200 रुपये कर दिया है. पर नुवामा ने स्टॉक को डाउग्रेड किया है और टारगेट प्राइस को 4415 रुपये कर दिया है. वसे इंडिगो के शेयर ने 2024 में 35 फीसदी और दो वर्षों में 127 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है. 


ये भी पढ़ें 


India Investment: स्विस कंपनियां करेंगी भारत में 100 बिलियन डॉलर निवेश, 10 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार!