Indigo Share Price: इंटरग्लोबल एविएशन यानी इंडिगो के शेयर आज 52 हफ्ते के हाई लेवल पर आ गए हैं. इसके शेयरों की कीमत 2500 रुपये प्रति स्टॉक पर आ गई है. इंडिगो के शेयर में ये तेजी इंटरग्लोब एविएशन के 500 नए एयरबस A320 फैमिली एयरक्रॉफ्ट खरीदने की खबर के दम पर आई है. इस डील की कीमत करीब 50 अरब डॉलर बताई जा रही है. एयरलाइन को ये एयरक्राफ्ट 2030-2035 के दौरान मिल जाएंगे.
इंडिगो को होगा जबरदस्त फायदा
इस डील के बाद इंडिगो की टॉप पोजीशन में और बढ़ोतरी देखी जाएगी. इंडिगो की ये डील दुनिया के तीसरे सबसे बड़े एविएशन मार्केट भारत में निजी सेक्टर की सबसे बड़ी एयरलाइन के तौर पर बरकरार रहने की तैयारी के तौर पर देखी जा रही है. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्थानों के लिए भी भारतीय एयरलाइन का आगे और विस्तार देखा जाएगा. इस ऑर्डर के बाद इंटरग्लोब एविएशन A320 फैमिली के सबसे बड़े कस्टमर के रूप में उभरेगी.
क्या आई थी कल खबर जिसके दम पर आज भागे शेयर
निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी एयरलाइंस इंडिगो यानी इंटरग्लोब एविएशन 500 नए एयरबस A320 फैमिली एयरक्रॉफ्ट खरीदने जा रही है. किसी भी भारतीय एयरलाइंस द्वारा एक साथ दिया जाने वाले सबसे ज्यादा विमानों का ये ऑर्डर है. इन विमानों की डिलिवरी 2020 से 2035 के बीच किए जाने की उम्मीद है. कल ही अंदाजा हो गया था कि आज के कारोबार में इंडिगो के शेयर भागेंगे.
भारत में अफोर्डेबल एयर ट्रैवल को मिलेगा बढ़ावा- इंडिगो
एयरबस के साथ 500 नए A320 विमानों का खरीदने के लिए ऑर्डर के ऐतिहासिक पर्चेज एग्रीमेंट पर इंडिगो के प्रमोटर और एमडी राहुल भाटिया, इंडिगो के सीईओ पीटर्स एलबर्स (Pieter Elbers) और एयरबस के सीईओ Guillaume Faury पेरिस एयर शो 2023 के दौरान हस्ताक्षर किए. एयरसबस ने अपने ट्वीट में कहा कि इस डील के जरिए भारत में अफोर्डेबल एयर ट्रैवल को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी.
ये भी पढ़े