Indigo Airlines Update:  देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइंस इंडिगो के नाम से ऑपरेट करने वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के को-फाउंडर गंगवाल परिवार एयरलाइंस में अपनी 5 से 8 फीसदी के करीब हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है. गंगवाल परिवार ब्लॉक डील्स में 15 जुलाई को एयरलाइंस में अपनी हिस्सेदारी बेचेगी. 


गंगवाल परिवार इंटरग्लोब एविएशन में 5 से 8 फीसदी हिस्सेदारी करीब 7500 करोड़ रुपये  तक में बेच सकती है. 31 मार्च 2023 को खत्म तिमाही पर राकेश गंगवाल के पास इंटरग्लोब एविएशन का 13.23 फीसदी स्टेक है तो उनकी पत्नी शोभा गंगवाल के पास 2.99 फीसदी हिस्सेदारी है. इतना ही नहीं उनके चिंकरपु फैमिली ट्रस्ट (Chinkerpoo Family Trust) के पास 13.5 फीसदी हिस्सेदारी है. इससे पहले इस वर्ष फरवरी में शोभा गंगवाल ने कंपनी में अपनी 4 फीसदी हिस्सेदारी 2900 करोड़ रुपये में बेचा था.  सितंबर 2022 में भी 2000 रुपये में 2.8 फीसदी बेचा गया था.  


गंगवाल परिवार के इंटरग्लोब एविएशन में हिस्सेदारी घटाने की खबर सामने आने के बाद कंपनी के स्टॉक में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. कंपनी का शेयर 2.88 फीसदी की गिरावट के साथ 2392 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. मार्च में स्टॉक ने 1825 रुपये के लेवल से शानदार रिकवरी दिखाई थी. तीन महीने में शेयर ने 27 फीसदी और एक साल में 33 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. 


आपको बता दें फरवरी 2022 में  इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation) के को-फाउंडर राकेश गंगवाल ने तत्काल प्रभाव से डॉयरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया था. ये कयास लगाया जा रहा था कि कंपनी के दूसरे को-फाउंडर राहुल भाटिया के साथ जारी विवाद के चलते उन्होंने इस्तीफा दिया था. राकेश गंगवाल ने इंडिगो बोर्ड को लिखे एक पत्र में कहा था कि इंटरग्लोब एविएशन में अपनी हिस्सेदारी को अगले पांच से अधिक वर्षों में कम करने का इरादा रखते हैं. 


जनवरी से मार्च तिमाही में इंटरग्लोब एविएशन को 919 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ जबकि ऑपरेशन से रेवेन्यू 76.5 फीसदी के उछाल के साथ 14,161 करोड़ रुपये रहा है. 


ये भी पढ़ें 


Moodys Investors Service: भारत की सॉवरेन रेटिंग बढ़ाने पर सरकार का जोर, वित्त मंत्रालय और मूडीज इवेस्टर्स सर्विस के बीच 16 जून को होगी बैठक