Indigo Airlines: भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो एयरबस से 500 विमान खरीदने की तैयारी में है. ये डील जल्द पूरी हो सकती है, जिसमें A320 मॉडल के विमान खरीदे जाएंगे. 4 जून को इंस्ताबुल में हुए एयरलाइन इंडस्ट्रीज सम्मेलन के दौरान एक रिपोर्ट का दावा है कि फरवरी के दौरान एयर इंडिया की 470 विमानों की खरीद डील को पीछे छोड़ते हुए बड़े ऑर्डर के रूप में उभरा है. 


रिपोर्ट में कहा गया है कि यह डील एयरबस की सबसे हालिया लिस्ट कीमतों पर करीब 50 अरब डॉलर होने का अनुमान है. थोक ऑर्डर के लिए एयरलाइन इंडस्ट्रीज के छूट के बाद आधे से भी कम कीमत हो सकती है. रॉयटर्स की रिपोर्ट में आगे ये भी कहा गया है कि एयरबस और बोइंग एक ही एयरलाइन को 25 A330neo या 787 वाइड-बॉडी जेट बेचने की बात कर रहे हैं. 


एयरबस और बोइंग के साथ डील पर चर्चा 


इंडिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीटर एल्बर्स ने इस्तांबुल में इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की वार्षिक बैठक में भाग लेने पहुंचे थे. हालांकि उन्होंने एयरबेस के साथ डील को लेकर कोई कमेंट नहीं किया है. वहीं एयरबस या बोइंग की ओर से भी काई टिप्पणी नहीं दी गई है. रॉयटर्स के अनुसार, इंडिगो अपने ऑर्डर को लेकर एयरबस और बोइंग के साथ चर्चा कर रहा था. अगर डील होती है तो यह अबतक की सबसे बड़ी विमान सौदा होगा. 


अरबों डॉलर की कमाई करेंगे एयरबस और बोइंग 


रिपोर्ट का दावा है कि एयरलाइन ने पहले ही एयरबस से 830 एयरबस ए320 विमानों का ऑर्डर दे दिया है, जिनमें से लगभग 500 की डिलीवरी अभी बाकी है. इंडिगो एयरबस के सबसे बड़े ग्राहकों में से एक है. इस नए ऑर्डर में एयरबस और बोइंग 2030 के अलावा अरबों डॉलर की कमाई करेंगे. वहीं टर्किश एयरलाइंस ने एलान किया है कि वह 600 जेट विमानों का ऑर्डर देगी. हालांकि अभी तक इसमें कोई तेजी नहीं देखी गई है. 


यात्रियों की संख्या बढ़ाने पर फोकस 


बार्कलेज की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय वाहकों के पास उद्योग में दूसरा सबसे बड़ा बैकलॉग है और सबसे ज्यादा अमेरिका के पास है. ऐसे में भारत के एयलाइन अपने यात्रियों की संख्या को बढ़ाने के लिए जेट विमानों का ज्यादा ऑर्डर दे सकती हैं. 


इंडिगो बढ़ा सकता है अपनी क्षमता 


रिपोर्ट में कहा गया है कि उच्च किराये के बाद भी इंडिगो दुनिया के तीसरे सबसे बड़ा वाहक है. यह अपने नेटवर्क को विस्तार देने के अलावा अपनी क्षमता को दोगुना करने की उम्मीद है. इसके तुर्की एयरलाइंस, अमेरिकन एयरलाइंस और केएलएम सहित सात एयरलाइनों के साथ कोडशेयर डील शामिल हैं. 


ये भी पढ़ें 


Adani Stocks Today: अडानी शेयरों के निवेशकों की चांदी, 10 में से 9 स्टॉक्स में अच्छी बढ़त से कमा रहे मुनाफा