Indigo कई रूट्स पर शुरू कर रहा हवाई यात्रा, घर से सामान ले जाने की भी नहीं होगी टेंशन
IndiGo to start Flight: देश की दिग्गज हवाई कंपनी इंडिगो (Indigo Flight) अब अपने ग्राहकों के लिए कई शहरों में हवाई यात्रा शुरू करने जा रही है.
Indigo: अगर आप भी त्योहारी सीजन में सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. देश की दिग्गज हवाई कंपनी इंडिगो (Indigo Flight) अब अपने ग्राहकों के लिए कई शहरों में हवाई यात्रा शुरू करने जा रही है. इंडिगो ने ट्वीट करके इस बारे में ग्राहकों को जानकारी दी है. कंपनी ने बताया कि अब अहमदाबाद और रांची के लिए भी आप फ्लाइट से सफर कर सकेंगे.
10 नवंबर से शुरू होगी फ्लाइट
देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो दस नवंबर 2021 से अहमदाबाद-रांची मार्ग पर उड़ानों का संचालन शुरू करेगी. कंपनी ने शनिवार को जारी बयान में बताया कि अहमदाबाद-रांची मार्ग पर उसकी उड़ानें सप्ताह में चार दिन संचालित होंगी.
इन शहरों के लिए भी शुरू हो गई है फ्लाइट
गत एक नवंबर से अहमदाबाद-जोधपुर के बीच उसकी उड़ानें शुरू हो चुकी हैं. इसके अलावा इंडिगो ने दो नवंबर से बेंगलूरु-राजकोट, कोलकाता-कोयंबटूर, दिल्ली-त्रिवेंद्रम और डिब्रूगढ़-दिमापुर मार्गों पर भी अपनी उड़ानें शुरू कर दी हैं.
57.5 फीसदी है हिस्सेदारी
घरेलू विमानन बाजार में 57.5 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाली इंडिगो ने गत सितंबर में 22.66 लाख यात्रियों का परिचालन किया था.
डोरस्टेप बैगेज की सुविधा शुरू की
इसके अलावा कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए डोरस्टेप बैगेज की भी सुविधा शुरू की है. Indigo ने इस सर्विस के बारे में ग्राहकों को जानकारी दी है. कंपनी ने बताया कि बैंगलूरू, दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई के लिए यह सुविधा शुरू की है. आगे इस दूसरे देशों में भी शुरू करने का प्लान है.
यह भी पढ़ें:
Gold Price: 2 दिन में 1000 रुपये महंगा हुआ सोना, चांदी की कीमतों में भी तेजी, चेक करें Latest Rates
Ration Card: अगर डीलर आपको भी दे रहे कम राशन तो इन नंबरों पर करें शिकायत, मिलेगा पूरा गेहूं-चावल