Indo Farm Equipment: इंडो फार्म इक्विपमेंट के 260  करोड़ के आईपीओ के बोली लगाने की प्रक्रिया दो जनवरी को खत्म हुई है. साइज में थोड़े छोटे इस आईपीओ में अगर आप बोली लगाने से चूक गए हैं या शेयर सब्सक्राइब नहीं कर पाए हैं तो इसकी लिस्टिंग का इंतजार जरूर करें. क्योंकि लिस्टिंग के तुरंत बाद अगर आप चूके तो पछताएंगे. हालांकि लाइव मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम काफी ऊपर चढ़कर थोड़ा नीचे की ओर आ गया.  पांच जनवरी को शेयरों के आवंटन के दिन यह 99 रुपये प्रति शेयर से घटकर 96 रुपये प्रति शेयर पर था. इससे अनुमान है कि इसके आईपीओ की लिस्टिंग 311 रुपये प्रति शेयरों के हिसाब से हो सकती है. जो आईपीओ प्राइस 215 रुपये प्रति शेयर से 44.65 फीसदी अधिक है. यह एक अच्छा संकेत माना जा रहा है.


हर कैटेगेरी के इन्वेस्टर्स ने किया वाह


इंडो फार्म इक्विपमेंट्स के शेयरों को निवेशकों ने हाथोंहाथ लिया है. दो जनवरी को आईपीओ बंद होने तक यह ओवर सब्सक्राइब्ड हो चुका था. बिडिंग के अंतिम दिन यह 229.68 गुना सब्सक्राइब्ड था. 84 लाख 70 हजार उपलब्ध शेयरों की तुलना में 194 करोड़ 53 लाख 89 हजार 519 शेयर सब्सक्राइब किए गए. योग्य संस्थागत निवेशकों ने इसे 242.40 गुना ओवरसब्सक्राइब्ड किया. गैर संस्थागत निवेशकों ने 503.83 गुना शेयर सब्सक्राइब किए. इसी तरह रिटेल सिगमेंट में ऑफर्ड शेयर के 104.92 गुना हासिल किए गए.


 सात जनवरी को होनी है लिस्टिंग


आईपीओ के बाद इंडो फार्म इक्विपमेंट के शेयरों के आवंटन की प्रक्रिया तीन जनवरी यानी शुक्रवार के दिन पूरी हुई. अब निवेशक सात जनवरी यानी मंगलवार को इसके लिस्टिंग के दिन का इंतजार कर रहे हैं. आईपीओ में इसके शेयर का प्राइस बैंड 204-215 रुपये के बीच रखा गया था. आईपीओ में 86 लाख इक्विटी शेयर थे और 35 लाख ऑफर फॉर सेल शेयर थे. कंपनी के प्रमोटर रणवीर सिंह ख़ड़वालिया हैं. 260 करोड़ का यह आईपीओ कंपनी के बाजार पूंजीकरण को एक हजार करोड़ के पार पहुंचा देगा.  


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें :


EPFO: रिटायरमेंट के साथ ही वेतन की तरह खाते में आ जाएगा 68 लाख लोगों का पेंशन बेनिफिट