Indo Farm Equipment IPO GMP: अगर आप IPO निवेशक हैं और आईपीओ में पैसा लगाकर मुनाफा कमाते हैं तो साल का आखिरी आईपीओ भी आपके लिए शानदार होने वाला है. दरअसल, साल 2024 के आखिरी महीने के आखिरी सप्ताह में निवेशकों के लिए इंडो फार्म इक्विपमेंट (Indo Farm Equipment) का IPO शानदार कमाई का मौका लेकर आया है. यह IPO 31 दिसंबर 2024 को खुलेगा और 2 जनवरी 2025 को बंद होगा. BSE और NSE पर इसकी लिस्टिंग 7 जनवरी 2025 को हो सकती है.


कंपनी क्या करती है


इंडो फार्म इक्विपमेंट साल 1994 से ट्रैक्टर और पिक एंड कैरी क्रेन जैसे कृषि उपकरण बनाने का काम कर रही है. हिमाचल प्रदेश के बद्दी में फैले इसके प्लांट की सालाना उत्पादन क्षमता 12,000 ट्रैक्टर और 1,280 क्रेन है. कंपनी न केवल भारत में बल्कि नेपाल, सीरिया, सूडान, बांग्लादेश और म्यांमार जैसे देशों में भी अपने प्रोडक्ट निर्यात करती है.


IPO की डिटेल्स


IPO साइज: कुल 260.15 करोड़ 
नए शेयर: 184.90 करोड़ 
ऑफर फॉर सेल: 75.25 करोड़
फेस वैल्यू: 10 रुपये प्रति शेयर
प्राइस बैंड: 204-215 रुपये प्रति शेयर
लॉट साइज: 69 शेयर


इस IPO में 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए, 35% रिटेल निवेशकों के लिए और 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के लिए रिजर्व है.


कंपनी की फाइनेंशियल कंडीशन


वित्तीय वर्ष 2023-24 में कंपनी का रेवेन्यू 1% बढ़कर 375.95 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल यह 371.82 करोड़ रुपये था. शुद्ध मुनाफा भी 1% बढ़कर 15.6 करोड़ रुपये पहुंच गया. अप्रैल-जून 2024 के दौरान कंपनी ने 75.54 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 2.45 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया.


IPO से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल


कंपनी इस रकम का इस्तेमाल नई क्रेन यूनिट स्थापित करने, कर्ज चुकाने, अपनी एनबीएफसी सब्सिडियरी Barota Finance में निवेश और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी.


ग्रे मार्केट (GMP) में क्या हाल है


इंडो फार्म इक्विपमेंट का IPO ग्रे मार्केट में 80 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. इस प्रीमियम के आधार पर IPO की लिस्टिंग 295 रुपये के आसपास होने की उम्मीद है, जोकि इश्यू प्राइस से 37.21% अधिक है. यानी इंडो फार्म इक्विपमेंट के IPO में ग्रे मार्केट के रुझानों को देखते हुए अच्छा मुनाफा मिलने की संभावना है.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें: SEBI ने 15000 वेबसाइट्स और कई इंफ्लुएंसर्स को किया बैन! शेयर मार्केट को लेकर कर रहे थे गुमराह