नई दिल्लीः दिल्ली मेट्रो के यात्री अब यात्रा के लिए इंडसइंड बैंक के डेबिट कार्ड का भी इस्तेमाल कर सकेंगे. इंडसइंड बैंक ने मेट्रो प्लस कार्ड लांच किया है, जिसमे डेबिट कार्ड की चिप के साथ मेट्रो ट्रांजिट चिप भी लगी होगी. इस कार्ड के इस्तेमाल से यात्रियों के कार्ड को बार बार रिचार्ज करने की झंझट से मुक्ति मिल जाएगी
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के मैनेजिंग डायरेक्टर मंगू सिंह और इंडसइंड बैंक के कार्यकारी उपाध्यक्ष रितेश राज्य सक्सेना ने संयुक्त रूप से कार्ड जारी किया. डीएमआरसी के मैनेजिंग डायरेक्टर मंगू सिंह ने कहा, ‘कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के डिजिटल अभियान में डीएमआरसी की प्रतिबद्धता के लिए दिल्ली मेट्रो के यात्रियों में यह पहल काफी सहायक सिद्ध होगी.’
इंडसइंड बैंक के ग्राहक इस कार्ड का इस्तेमाल मेट्रो ट्रेन में सफर के लिए और दूसरे वित्तीय लेनदेन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने एक बयान में कहा कि इंडसइंड बैंक के डेबिड कार्ड होल्डर मेट्रो प्लस कार्ड का दिल्ली मेट्रो स्मार्ट कार्ड के तौर पर तो प्रयोग करेंगे ही साथ ही इसका नियमित डेबिड कार्ड के रूप में इस्तेमाल भी किया जा सकेगा.
कैसे होगा कार्ड रिचार्ज
ग्राहक अपने मेट्रो प्लस डेबिट कार्ड को रिचार्ज करने के लिए इंडसइंड बैंक के एटीएम, इंडसमोबाइल ऐप, नेट बैंकिंग, एसएमएस, ऑटो टॉप-अप और दूसरे तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इंडसइंड बैंक के ग्राहक इसका इस्तेमाल मेट्रो ट्रेन में सफर के साथ दूसरे वित्तीय लेनदेन के लिए आसानी से कर सकते हैं.
इस बैंक के डेबिट कार्ड से कर सकेंगे मेट्रो में सफर, रिचार्ज से मिली मुक्ति
एबीपी न्यूज, वेब डेस्क
Updated at:
26 Mar 2018 06:20 PM (IST)
इंडसइंड बैंक के ग्राहक इस कार्ड का इस्तेमाल मेट्रो ट्रेन में सफर के लिए और दूसरे वित्तीय लेनदेन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -