EazyDiner IndusInd Bank Credit Card: देश के बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक इंडसइंड बैंक EazyDiner के साथ मिलकर एक क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. इस क्रेडिट कार्ड का नाम है EazyDiner IndusInd Bank क्रेडिट कार्ड. इस कार्ड पर कस्टमर्स को EazyDiner के जरिए रेस्टोरेंट्स के बिल पर 25 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा. इसके साथ ही यह सारे डिस्काउंट एक साथ क्लब होकर ग्राहकों 1,000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट (Extra Discount Offers) मिलता है. इस 1,000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट पाने के लिए आपको PayEasy ऐप के जरिए पेमेंट करना होगा. जानते हैं इस कार्ड पर ग्राहकों को मिलने वाले स्पेशल ऑफर के बारे में.


होटल बुकिंग पर भी मिलता है एक्स्ट्रा लाभ
इस क्रेडिट कार्ड पर रेस्टोरेंट के बिल में छूट (Restaurant Bill)  के अलावा होटल बुकिंग पर भी कस्टमर्स को एक्स्ट्रा लाभ मिलता है. इसके साथ होटल मील्स और घरेलू लॉउंज में भी आपको छूट का लाभ मिलता है. आपको देश के प्रीमियम रेस्टोरेंट और बार 50 प्रतिशत तक की छूट मिल सकती हैं. इसके साथ ही कई प्रीमियम होटल फ्री स्टे और मील की सुविधा मिलता है. इसके साथ ही EazyPoints में इस क्रेडिट कार्ड के पहले पेमेंट पर 2,000 रुपये का वेलकम बोनस (Welcome Bonus) मिलता है. इसके साथ ही इस क्रेडिट कार्ड पर हर 100 रुपये खर्च करने पर आपको 10 रिवार्ड प्वाइंट का फायदा मिलता है. इस रिवार्ड प्वाइंट को आप रेस्टोरेंट, एंटरटेनमेंट और शॉपिंग पर खर्च कर सकते हैं.


कार्ड के लिए देना होगा इतना शुल्क
इंडसइंड बैंक और EazyDiner के इस को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड को खरीदने पर आपको 1,999 रुपये जॉइनिंग फीस देना होगा. इसके साथ ही हर साल रिन्यूअल फीस के रूप में आपको 1,999 रुपये का शुल्क देना होगा. रिन्यूअल फीस (Renewal Fees) देने पर आपको EazyDiner का प्रीमियम मेंबरशिप (Premium Membership) का फायदा मिलेगा. यह प्रीमियम मेंबरशिप 1995 रुपये की होगी.इसके साथ ही EazyPoints पर 2,000 रुपये का वेलकम बोनस मिलेगा.


Contactless क्रेडिट कार्ड की मिलती है सुविधा
1. इस कार्ड के जरिए आप कॉन्टेक्ट लेस पेमेंट कर सकते हैं.
2. इस कार्ड से आप देशभर के 10 लाख से ज्यादा मर्चेंट आउटलेट पर पेमेंट कर सकते हैं.
3. आप ऑनलाइन शॉपिंग, यूटिलिटी बिल आदि का पेमेंट कर सकते हैं.
4. कार्ड पर आपको सेफ ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा मिलती है. 


ये भी पढ़ें-


ITR Filing: जुर्माने से बचने के लिए 31 जुलाई से पहले फाइल करें इनकम टैक्स रिटर्न! जानें फाइल करने का आसान तरीका


Railway Update: ट्रेन में सफर करने से पहले चेक कर लें अपनी ट्रेन का स्टेटस! आज रेलवे ने रद्द की कुल 107 ट्रेन