Indusind Bank FD Interest Rate: फिक्सड डिपॉजिट (bank fixed deposit) आज के समय में भी पैसा बचाने का एक अच्छा तरीका है. बैंक में एफडी करा (Bank FD) के आप पैसा सेव कर सकते हैं इसके साथ ही आपको ब्याज का फायदा भी मिलता है, लेकिन प्राइवेट सेक्टर के इंडसइंड बैंक में अगर आपने फिक्सड डिपॉजिट (fixed deposit) करा रखा है तो आज से आपको ज्यादा ब्याज का फायदा मिलेगा. बैंक ने करोड़ों ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है.
1 जून से प्रभावी हो गए नए रेट्स
इंडसइंड बैंक ने फिक्सड डिपॉजिट की ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है. बैंक की नई दरें आज से यानी 1 जून से प्रभावी हो गई हैं. बैंक ने अलग-अलग अवधि की ब्याज दरों में इजाफा किया है. ग्राहक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी करा सकते हैं.
कितना मिलेगा ब्याज?
अगर आप 7 दिन से लेकर 14 दिन तक का फिक्सड डिपॉजिट कराते हैं तो 2.75 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिलेगा. इसके अलावा 15 से 30 दिन की एफडी पर 3.00 फीसदी, 31 से 45 दिन की एफडी पर 3.50 फीसदी, 46 से 60 दिन की एफडी पर 3.65 फीसदी, 61 से 90 दिन की एफडी पर 3.75 फीसदी, 91 से 120 दिन की एफडी पर 4.00 फीसदी, 121 दिन से 180 दिन की एफडी पर 4.50 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिलेगा.
सीनियर सिटीजन्स को मिल रहा ज्यादा फायदा
बैंक की ओर से सीनियर सिटीजन्स को 50 बेसिस प्वाइंट ज्यादा का फायदा मिल रहा है. सीनियन सिटीजन्स को बैंक 3.25 फीसदी से लेकर 7.00 फीसदी तक ब्याज का फायदा दे रहा है.
यह भी पढ़ें:
Manufacturing Sector Growth: मई में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की रफ्तार रही स्थिर, 54.6 रहा PMI Index
Maruti Suzuki ने मई में बेचीं 1,61,413 यूनिट, ऑल्टो जैसी छोटी कारों की सेल्स में आया बंपर उछाल