(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MCLR Rates Increased: इंडसइंड बैंक के ग्राहकों को झटका! बैंक ने बढ़ाया MCLR रेट, जानें सभी डिटेल्स
MCLR Rate Hike: इंडसइंड बैंक ने अपने MCLR यानी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स में 15 से 30 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. यह नई दरें 22 अगस्त 2022 से लागू हो चुकी है.
IndusInd Bank MCLR Rates Hiked: देश में रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के रेपो रेट (RBI Repo Rate) में बढ़ोतरी के फैसले के बाद से लगातार सभी बैंक अपने लोन (Loan Rate Hike) , सेविंग अकाउंट (Saving Account) और फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स (Fixed Deposit Rates) में बढ़ोतरी कर रहे हैं. जहां सेविंग अकाउंट और एफडी रेट्स में बढ़ोतरी के कारण लोगों को डिपॉजिट स्कीम पर ज्यादा रिटर्न मिल रहा है. उसी के साथ ही लोन लेने वाले लोगों पर ईएमआई का बोझ भी बढ़ रहा है. इस कारण लोगों को कार लोन (Car Loan), होम लोन (Home Loan), एजुकेशन लोन (Education Loan) आदि सभी तरह के लोन पर ज्यादा ब्याज दर देना पड़ रहा है. लोन की ब्याज दरों में इजाफा करने वाले बैंकों की लिस्ट में एक और बैंक का नाम शामिल हो गया है. यह बैंक है इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank). यह नई दरें 22 अगस्त 2022 से लागू हो चुकी है.
इंडसइंड बैंक ने MCLR रेट में कितना किया इजाफा?
आपको बता दें कि इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank MCLR Rate Hike) ने अपने MCLR यानी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स (Marginal Cost Lending Rate) में 15 से 30 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट में दी गई जानकारी के मुताबिक को कम से कम 8.25% MCLR रेट देना होगा. वहीं अधिकतम इसकी सीमा होगी 9.70%. ओवरनाइट पीरियड के लोन के लिए MCLR रेट हैं 8.25% पहले यह 8.10% थी. वहीं 1 महीने के MCLR रेट की बात करे तो वह 8.15% की जगह 8.30% हो गया है. 6 महीने के MCLR रेट 8.70% से बढ़कर 8.95% हो गया है. एक साल के लोन के MCLR रेट 9% से बढ़कर 9.30% हो गया है. वहीं 2 साल के MCLR रेट 9.35% से बढ़कर 9.60%. वहीं 3 साल का MCLR रेट 9.60% से बढ़कर 9.30% हो गया है.
MCLR बढ़ने पर महंगा हुआ कर्ज
गौरतलब है कि MCLR रेट यानी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट में इजाफा होने के बाद इसका सीधा असर ग्राहकों को ऑफर किए जाने वाले ब्याज दरों पर पड़ा है. बता दें कि रिजर्व बैंक ने 5 अगस्त 2022 को लगातार तीसरी बार रेपो रेट में बढ़ोतरी किया है. रेपो रेट में इजाफा का सीधा असर बैंक के लोन के ब्याज दर पर पड़ा है. MCLR के अनुसार ही लोन की ब्याज दरें बैंक द्वारा तय की जाती है. बता दें कि इंडसइंड बैंक ने हाल ही में अपने सेविंग खाते के ब्याज दरों में भी बढ़ोतरी की है. आइए जानते हैं ग्राहकों सेविंग अकाउंट पर कितना ब्याज दर मिल रहा है.
सेविंग अकाउंट पर मिलने वाला ब्याज-
- 1 लाख रुपये के डिपॉजिट-3.50%
- 1 से 10 लाख रुपये के डिपॉजिट-3.50%
- 10 साल से 1 करोड़ के डिपॉजिट-4.50%
- 1 से 100 करोड़ के डिपॉजिट-5.50%
ये भी पढ़ें-