IndusInd Bank को हुआ शानदार मुनाफा, 61 फीसदी बढ़ा शुद्ध लाभ, शेयर में भी रही आज तेजी
IndusInd Bank Result: इंडसइंड बैंक ने आज जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. बैंक का शुद्ध लाभ 60.5 फीसदी बढ़कर 1,631.02 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.
![IndusInd Bank को हुआ शानदार मुनाफा, 61 फीसदी बढ़ा शुद्ध लाभ, शेयर में भी रही आज तेजी IndusInd Bank PAT jumps 64 percent company gross NPA rises IndusInd Bank June quarter result IndusInd Bank को हुआ शानदार मुनाफा, 61 फीसदी बढ़ा शुद्ध लाभ, शेयर में भी रही आज तेजी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2018/10/10123702/2-indusind-bank-launches-india-first-two-chip-debit-cum-credit-card.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IndusInd Bank Quarterly Result: प्राइवेट सेक्टर के इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) ने भी अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 60.5 फीसदी बढ़कर 1,631.02 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. बता दें मुख्य रूप से डूबा कर्ज घटने से बैंक का मुनाफा बढ़ा है. इंडसइंड बैंक ने वित्त वर्ष 2021-22 की अप्रैल-जून तिमाही (IndusInd Bank June quarter result) में 1,016.11 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.
कितनी बढ़ी कंपनी की कुल आय?
बैंक ने बुधवार को शेयर बाजारों को इस बारे में जानकारी दी है. कंपनी ने शेयर मार्केट को भेजी सूचना में कहा कि अप्रैल-जून तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 10,113.29 करोड़ रुपये हो गई है. एक साल पहले इसी अवधि में यह 9,298.07 करोड़ रुपये रही थी.
NPA में हुआ सुधार
बैंक की समीक्षाधीन तिमाही में ब्याज आय 9.5 फीसदी बढ़कर 8,181.77 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. बैंक की जून के अंत तक सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (NPA) सुधरकर 2.35 फीसदी रह गईं, जो जून, 2021 तक 2.88 फीसदी थी.
1,661.21 करोड़ रुपये रहा एनपीए
इसके अलावा सालाना आधार पर बैंक का शुद्ध एनपीए 0.84 फीसदी यानी 1,759.59 करोड़ रुपये से घटकर 0.67 फीसदी यानी 1,661.21 करोड़ रुपये रह गया है. तिमाही के दौरान बैंक का डूबे कर्ज और आकस्मिक खर्च के लिए प्रावधान घटकर 1,250.99 करोड़ रुपये पर रह गया. एक साल पहने यह 1,779.33 करोड़ रुपये पर था.
878 के लेवल पर बंद हुआ शेयर
इसके अलावा अगर कंपनी के शेयर प्राइस की बात करें तो आज यानी बुधवार को कंपनी का स्टॉक 1.14 फीसदी बढ़कर 878 के लेवल पर पहुंच गया है. वहीं, पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर ने 9.91 फीसदी का रिटर्न दिया है.
यह भी पढ़ें:
Amul ने बढ़ा दिए दूध, दही और लस्सी के रेट्स, जानें कौन-कौन से प्रोडक्ट हो गए महंगे
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)