Indusind Bank: आरबीआई ने दी हरी झंडी, इंडसइंड बैंक में इतनी हिस्सेदारी बढ़ाएंगे प्रमोटर
Indusind Bank Promoters: हिंदुजा ग्रुप इंडसइंड बैंक में प्रमोटर है. ग्रुप के पास अपनी इन्वेस्टमेंट इकाई आईआईएचएल के जरिए इंडसइंड बैंक में लगभग 16 फीसदी हिस्सेदारी है...
प्राइवेट सेक्टर के इंडसइंड बैंक में प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने वाले हैं. इससे जुड़े प्रस्ताव पर रिजर्व बैंक से मंजूरी मिल चुकी है. अब नियामकीय प्रक्रियाओं पर काम चल रहा है, जिसमें समय लग रहा है.
इतनी हिस्सेदारी बढ़ाने की योजना
इंडसइंड बैंक में इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग लिमिटेड यानी आईआईएचएल प्रमोटर है, जो हिंदुजा ग्रुप की कंपनी है. आईआईएचएल के पास पहले से इंडसइंड बैंक में 16.40 फीसदी हिस्सेदारी है. उसकी योजना हिस्सेदारी को बढ़ाकर 26 फीसदी करने की है. इसका मतलब हुआ कि हिंदुजा ग्रुप की कंपनी इंडसइंड बैंक में लगभग 10 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ा सकती है.
इस कारण लग रहा है समय
हिंदुजा ग्रुप के डाइरेक्टर अशोक हिंदुजा ने हाल ही में एक मीडिया इंटेरेक्शन में इस बाबत बताया कि रिजर्व बैंक प्रमोटर स्टेक बढ़ाने पर सहमति दे चुका है. अब इस काम में सिर्फ नियामकीय प्रक्रियाओं के चलते समय लग रहा है.
इंडसइंड बैंक के शेयरों में तेजी
इंडसइंड बैंक की गिनती भारत के सबसे प्रमुख प्राइवेट बैंकों में की जाती है. बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, अभी उसके करीब 4 करोड़ ग्राहक हैं. प्रमोटर्स के द्वारा हिस्सेदारी बढ़ाने की खबर सामने आने के बाद इंडसइंड बैंक के शेयरों में तेजी देखी जा रही है. सोमवार को शुरुआती कारोबार में इंडसइंड बैंक का शेयर डेढ़ फीसदी से ज्यादा चढ़ा हुआ था और 1,500 रुपये के पार कारोबार कर रहा था. इस भाव पर 10 फीसदी अतिरिक्त हिस्सेदारी पाने के लिए आईआईएचएल को 11,500 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च करने पड़ सकते हैं.
ये सौदे कर रही है आईआईएचएल
हिंदुजा ग्रुप की इन्वेस्टमेंट कंपनी आईआईएचएल जल्दी ही एसेट मैनेजमेंट में भी उतरने वाली है. कंपनी इन्वेस्को एसेट मैनेजमेंट कंपनी इंडिया लिमिटेड का अधिग्रहण करने की प्रक्रिया में है. उसके अलावा आईआईएचएल कॉरपोरेट इन्सॉल्वेंसी प्रोसेस के जरिए रिलायंस कैपिटल का डील पाने में सफल रही है. ये सौदे आईआईएचएल को म्यूचुअल फंड, स्टॉक सिक्योरिटीज, एसेट रिकंस्ट्रक्शन, इंश्योरेंस बिजनेस जैसे सेगमेंट में एंट्री दिलाने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: पुरुषों से आगे हैं महिलाएं, इस स्कीम की मदद से निखार रहीं अपना कौशल