IndusInd Bank Share Price: बैंकिंग सेक्टर के रेगुलेटर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से इंडसइंड बैंक के ग्राहकों और शेयरधारकों को दिए गए भरोसे के बाद सोमवार के सेशन में इंडसइंड बैंक के शेयरों में जोरदार देखने को मिली है. बैंक के स्टॉक में खऱीदारी लौटने के चलते शेयर 5.58 फीसदी के उछाल के साथ 709.90 रुपये के लेवल पर जा पहुंचा. बीते हफ्ते जैसे ही ये खबर आई कि बैंक के डेरीवेटिव्स पोर्टफोलियो में 2000 करोड़ के करीब नुकसान हुआ है इंडसइंड बैंक के शेयरों में 30 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ गई. 


शनिवार 15 मार्च को आरबीआई ने इंडसइंड बैंक के कस्टमर्स को आश्वस्त किया कि बैंक के पास पर्याप्त पूंजी है. ग्राहकों की चिंताओं को दूर करते हुए आरबीआई ने कहा कि जमाकर्ताओं को इस समय अटकलों पर प्रतिक्रिया देने की कोई आवश्यकता नहीं है. आरबीआई ने एक बयान में कहा कि सार्वजनिक रूप से उपलब्ध खुलासों के आधार पर बैंक ने पहले ही अपने मौजूदा तंत्र की व्यापक समीक्षा करने और वास्तविक प्रभाव का आकलन करने और उसका हिसाब लगाने के लिए एक बाहरी लेखा परीक्षा टीम को नियुक्त कर लिया है. केंद्रीय बैंक ने ग्राहकों और निवेशकों को आश्वासन दिया कि बैंक की वित्तीय स्थिति स्थिर बनी हुई है और वह इस पर बारीकी से नजर रख रहा है.


इंडसइंड बैंक ने पिछले हफ्ते स्टॉक एक्सचेंज के पास रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि डेरीवेटिव्स पोर्टफोलियो के इंटर्नल रिव्यू के दौरान अकाउंट बैलेंस में गड़बड़ियां पाई गई है जिससे बैंक को ये पता लगा है उसके नेटवर्थ में 2.35 फीसदी नुकसान हुआ है. इसके चलते बैंक के मुनाफे पर असर देखने को मिल सकता है. एक अनुमान के मुताबिक इसके चलते बैंक के नेटवर्थ में 2100 करोड़ रुपये की कमी आ सकती है. और बैंक मौजूदा वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में या वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के नतीजों में मुनाफे में इस नुकसान को एडजस्ट कर सकती है.


इससे पहले इंडसइंड बैंक के डेरीवेटिव्स पोर्टफोलियो में नुकसान की बातें सामने आने के बाद ब्रोकरेज हाउसेज ने स्टॉक के टारगेट प्राइस को घटा दिया है. बीएसई सेंसेक्स 30 में शामिल इस स्टॉक के टागरेट प्राइस को नुवामा इंस्टीट्यूशल इक्विटीज ने घटाकर 750 रुपये कर दिया है. हालांकि आरबीआई के भरोसे के बाद स्टॉक में रिकवरी लौटी है. 


ये भी पढ़ें 


LG Electronics IPO: एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के 15000 करोड़ के आईपीओ लाने का रास्ता हुआ साफ, सेबी ने दी मंजूरी