Industry Tributes to Lata Mangeshkar: भारतीय उद्योग जगत ने रविवार को भारत रत्न (Bharat Ratna) गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि ऐसा संगीत फिर नहीं सुनाई देगा. आरपीजी एंटरप्राइजेज के हर्ष गोयनका ने कहा कि ऐसा लगता है कि 92 साल की उम्र में मंगेशकर की मौत के बाद देश की आवाज खामोश हो गई है.


हर्ष गोयनका ने ट्वीट किया, ‘‘स्तब्ध हूं. हमारे परिवार का एक सदस्य नहीं रहा. हमारे घर पर उसकी हंसी और अंतहीन बातें याद आती हैं.’’


जी एंटरप्राइजेज के पुनीत गोयनका ने कहा, ‘‘ऐसा संगीत फिर नहीं सुनाई देगा. लोकप्रिय गायिका की आवाज हमेशा हमारे दिलों में गूंजेंगी.’’


स्नैपडील के कुणाल बहल ने कहा कि यह भारत की आने वाली पीढ़ियों के लिए क्षति है, ‘‘काश हमारे बच्चों को उन्हें सीधे सुनने का सौभाग्य प्राप्त होता.’’


वेदांत के अनिल अग्रवाल ने कहा कि वह फिल्म में मंगेशकर के गाने सुनने के लिए फिल्म के पहले दिन का पहला शो देखने पटना से बनारस ट्रेन से जाते थे.


उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘स्वर कोकिला अब नहीं रही. वह पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेंगी और उनके दिलों में अमर रहेंगी.’’


बैंकर उदय कोटक ने उन्हें ‘‘भारत की पसंदीदा आवाज’’ बताया.





गौतम अडाणी ने भी अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ‘‘उनकी आवाज, आकर्षण और वह धुन आने वाली पीढ़ियों तक जीवित रहेगी. हमारी एकता से ज्यादा लता दीदी के लिए बड़ी श्रद्धांजलि कोई नहीं हो सकती. अगर कोई पूरे भारत का प्रतिनिधित्व करता है, तो वह लता दीदी थीं, जिन्होंने 36 भाषाओं के गीतों को अपनी बेमिसाल आवाज दी थी. अरबों लोग उन्हें याद करेंगे.’’


ये भी पढ़ें


Monetary Policy: RBI ने MPC की बैठक टाली, आज से होनी थी शुरू, जानें वजह और कब आएगी अब क्रेडिट पॉलिसी


Weekly Pay: अब महीने के आखिर की जगह हर हफ्ते सैलरी देगी ये कंपनी, किसने किया है ये बड़ा एलान, जानें