रिटायरमेंट प्लान फेल कर सकती है महंगाई, जानिए 1 करोड़ का फंड बनाने के लिए कितने की करनी होगी SIP
फिक्स्ड इनकम स्कीम्स (जैसे बैंक FD, PPF, EPFO, पोस्ट ऑफिस सेविंग्स) में 6 फीसदी. 8.25 फीसदी सालाना रिटर्न मिलता है, लेकिन महंगाई को घटाने के बाद असली रिटर्न सिर्फ 2-3 फीसदी रह जाता है.

हम जब भी अपनी रिटायरमेंट प्लानिंग करते हैं, तो आमतौर पर आज की वैल्यू में पैसे का अंदाजा लगाते हैं. लेकिन क्या हमने सोचा है कि 20-30 साल बाद हमारे पैसे की कीमत कितनी होगी? महंगाई धीरे-धीरे पैसे की परचेजिंग पावर को कम कर देती है. यानी जो चीज़ आज सस्ती लगती है, वह भविष्य में काफी महंगी हो सकती है.
महंगाई कैसे करती है असर?
एक उदाहरण से समझते हैं, मान लीजिए, 2010 में एक गैस सिलेंडर की कीमत 350 रुपये थी, लेकिन 2025 में यह बढ़कर 1,050 हो चुकी है. यानी औसतन 7.6 फीसदी सालाना की दर से दाम बढ़े हैं. इसी तरह, 2009 में 100 रुपये में 2 लीटर पेट्रोल मिलता था, लेकिन आज केवल 1 लीटर ही मिल पाता है. साफ है कि महंगाई ने इस दौरान पैसे की ताकत को लगभग आधा कर दिया है.
महंगाई के आंकड़े क्या कहते हैं?
सरकार महंगाई को मापने के लिए कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) का इस्तेमाल करती है, जो खाने-पीने, कपड़े, घर, ट्रांसपोर्ट, हेल्थ जैसी जरूरी चीजों की कीमतों को ट्रैक करता है. फरवरी 2025 में CPI महंगाई दर 3.61 फीसदी रही, लेकिन औसतन यह 5 फीसदी के आसपास रहती है.
2013 में CPI महंगाई दर 12.2 फीसदी तक पहुंच गई थी, जबकि 2017 में यह गिरकर 1.5 फीसदी हो गई थी. आरबीआई (RBI) कोशिश करता है कि महंगाई 4 फीसदी के टारगेट पर बनी रहे, लेकिन असल में जरूरी चीजों की कीमतें हमेशा इससे ज्यादा रहती हैं.
निवेश पर असली रिटर्न कितना है?
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, फिक्स्ड इनकम स्कीम्स (जैसे बैंक FD, PPF, EPFO, पोस्ट ऑफिस सेविंग्स) में 6 फीसदी. 8.25 फीसदी सालाना रिटर्न मिलता है, लेकिन महंगाई को घटाने के बाद असली रिटर्न सिर्फ 2-3 फीसदी रह जाता है. म्यूचुअल फंड्स जैसे इक्विटी-लिंक्ड निवेश 12 फीसदी-15 फीसदी सालाना रिटर्न देते हैं, लेकिन महंगाई को समायोजित करने के बाद असली रिटर्न 6-9 फीसदी के बीच रहता है.
1 करोड़ का फंड कैसे बनाएं
आइए समझते हैं कि महंगाई हमारी बचत और पैसों की कीमत को कैसे प्रभावित करती है. अगर कोई 40 साल का व्यक्ति आज रिटायरमेंट के लिए 1 करोड़ का फंड बनाना चाहता है और महंगाई की दर 5 फीसदी सालाना मानी जाए, तो उसे 18,000 प्रति माह म्यूचुअल फंड SIP में निवेश करना होगा, जिसमें उसे 15 फीसदी सालाना रिटर्न मिले.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: कैसा रहेगा 1 अप्रैल से शुरू हो रहा नया वित्त वर्ष निवेशकों के लिए! टैरिफ वार-RBI की कर्ज नीति तय करेगी बाजार की दिशा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

