(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Price Hike: आम लोगों को लगा महंगाई का एक और झटका, नहाना - कपड़े धोना हुआ और भी महंगा
Soap Detergent Costly: हिंदुस्तान यूनिलीवर ने साबुन, डिटर्जेंट, डिशवॉश जैसे प्रोडक्ट के दाम बढ़ा दिए हैं.
Inflation Hits Hard: महंगे पेट्रोल डीजल और खाने के तेल के बाद आम लोगों के लिए साबुन, डिटर्जेंट, डिशवॉश जैसे दूसरे प्रोडक्ट भी महंगे होते जा रहे हैं. देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर ने इन प्रोडक्ट्स के दामों में बढ़ोतरी कर दी है. माना जा रहा है कि कि कंपनी ने फरवरी महीने में इन प्रोडक्ट्स के दाम 3 से 10 फीसदी तक बढ़ा दिए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कच्चे माल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के चलते कंपनी ने इन प्रोडक्ट्स के दामों में बढ़ोतरी की है. जिससे लागत बढ़ने का भाव आम कंज्यूमर के ऊपर डाला जा सके. कंपनी ने दिसंबर में यह संकेत दिया गया था कि वह चरणबद्ध तरीके से दामों में वृद्धि पर विचार करेगा.
ब्रोकरेज फर्म एडलवाइस सिक्योरिटीज ने कहा कि कंपनी ने फरवरी में साबुन, डिटर्जेंट, डिशवॉश और अन्य उत्पादों की कीमतों में 3-10 फीसदी की बढ़ोतरी की है. ब्रोकरेज ने एक नोट में कहा, "हमारे चैनल की जांच से पता चला है कि सर्फ एक्सेल ईजी वॉश, सर्फ एक्सेल क्विक वॉश, विम बार और लिक्विड, लक्स और रेक्सोना साबुन, पॉन्ड्स टैल्कम पाउडर में कीमतों में बढ़ोतरी हुई है.
जनवरी में भी, एचयूएल ने व्हील, रिन, सर्फ एक्सेल और लाइफबॉय रेंज के उत्पादों की कीमतों में 3-20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी. एचयूएल ने दिसंबर और सितंबर की तिमाहियों में चाय, कच्चे पाम तेल और अन्य जैसे कमोडिटी की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण कीमतों में बढ़ोतरी की थी.
ये भी पढ़ें