Amul Milk: महंगाई की मार! आखिरी चरण का मतदान होते ही अमूल ने बढ़ा दिए दूध के दाम
Amul Milk Price Hike: अमूल के दूध की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. यह बढ़ोतरी ऐसे समय हुई है जब अभी 1 जून को ही आखिरी चरण का मतदान हुआ है...

लोकसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त होते ही लोगों के ऊपर महंगाई की गाज गिरने लगी है. प्रमुख डेयरी ब्रांड अमूल के दूध के दाम आज से बढ़ गए हैं. अब लोगों को अमूल के दूध के लिए 2 रुपये प्रति लीटर तक ज्यादा खर्च करना होगा.
आज से लागू हुईं बढ़ी कीमतें
गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) ने अमूल दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान रविवार 2 जून को देर शाम में किया. उसने बताया कि अमूल के दूध के विभिन्न वेरिएंट के दाम 2 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ाए जा रहे हैं. फेडरेशन ने कहा कि उसने दूध की कीमतों में इस बढ़ोतरी का फैसला परिचालन की ओवरऑल लागत व दूध के उत्पादन का खर्च बढ़ने के चलते लिया है. यह बढ़ोतरी आज यानी सोमवार 3 जून से लागू हो गई है.
फेडरेशन ने किया ऐलान
गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन अमूल ब्रांड नाम से दूध समेत दही, पनीर, मक्खन जैसे उत्पादों का उत्पादन व विपणन करती है. यह साल भर से ज्यादा समय बाद अमूल के दूध के दाम में हुई बढ़ोतरी है. दूध के दाम इस बार ऐसे समय बढ़ाए गए हैं, जब चंद दिनों पहले ही लोकसभा के अंतिम चरण का मतदान हुआ है.
दो दिन पहले खत्म हुआ चुनाव
सात चरणों में हुए लोकसभा चुनाव के तहत 1 जून को सातवें व अंतिम चरण में वोट डाले गए. उसके एक दिन बाद ही अमूल दूध के दाम में बढ़ोतरी का ऐलान हो गया और आज से नई कीमतें लागू भी हो गईं. इससे पहले अमूल ने दूध के दाम में आखिरी बार पिछले साल फरवरी में बदलाव किया था. यानी साल भर से ज्यादा अंतराल के बाद दूध के दाम बढ़ाए गए हैं.
अन्य ब्रांड भी बढ़ा सकते हैं दाम
इस बढ़ोतरी के बाद अमूल बफैलो मिल्क, अमूल गोल्ड मिल्क और अमूल शक्ति मिल्क के आधे लीटर वाले पैकेट के दाम बढ़कर क्रमश: 36 रुपये, 33 रुपये और 30 रुपये हो गए हैं.
अमूल के द्वारा बढ़ोतरी करने के बाद मदर डेयरी, सुधा समेत अन्य डेयरी ब्रांड भी दूध की कीमतों को बढ़ा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: यूपीआई का नया रिकॉर्ड, एक महीने में लोगों ने कर डाले 14 अरब से ज्यादा ट्रांजेक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

