US Inflation Data: अमेरिका में महंगे कर्ज से जल्द मिल सकती है राहत, जून में महंगाई दर में आई गिरावट
Inflation In United States: जून में अमेरिका में महंगाई दर में कमी आई है और आने वाले दिनों में
US Inflation Data: अमेरिका में जल्द ही महंगे कर्ज से राहत मिल सकती है. अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व ब्याज दरें घटाने का सिलसिला शुरू कर सकता है. अमेरिका में जून 2024 में महंगाई दर में गिरावट देखने को मिली है. कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स में जून महीने में 0.1 फीसदी की कमी आई है जबकि मई 2024 में इसमें कोई बदलाव नहीं देखने को मिला था.
अमेरिकी लेबर डिपार्टमेंट के ब्यूरो ने महंगाई दर का आंकड़ा जारी किया है. लगातार तीसरे महीने जून में अमेरिका में महंगाई दर में गिरावट देखने को मिली है. कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स मई से जून में 0.1 फीसदी कम हुआ है. जबकि इसके पहले महीने में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फ्लैट रहा था. 12 महीने के पहले के मुकाबले जून में कीमतें 3 फीसदी बढ़ी है जो मई के 3.3 फीसदी से कम है. यानि महंगाई दर बढ़ने की रफ्तार धीमी हुई है.
महंगाई दर के इस आंकड़े के बाद फेडरल बैंक के पॉलिसी मेकर्स के बीच ये भरोसा बढ़ेगा कि महंगाई दर 2 फीसदी के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है. इस वर्ष की शुरुआत में महंगाई दर में जब बढ़ोतरी आई थी तब ब्याज दरों में कमी की संभावनाओं को झटका लगा था. अमेरिका में ब्याज दरें 23 सालों के उच्च लेवल पर है. ये माना जा रहा है कि आने वाले महीनों में महंगाई दर में कमी आई तो सितंबर 2024 में फेडरल रिजर्व ब्याज दरें घटा सकता है.
बहरहाल भले ही महंगाई दर में कमी आई हो लेकिन खाने-पीने की वस्तुएं, रेंट, हेल्थकेयर और दूसरी जरूरी चीजें कोरोना पूर्व दौर के मुकाबले महंगी हुई है जिसका खामियाजा बाइडेन सरकार को अमेरिकी चुनावों में उठाना पड़ सकता है. इससे पहले फेड चेयरमैन जीरोम पॉवेल ने कहा था कि महंगाई दर की रफ्तार कम धीमी पड़ रही है और ये सेंट्रल बैंक के 2 फीसदी के लक्ष्य तक आ रहा है.
अमेरिका में महंगाई दर में कमी का बावजूद शेयर बाजार में मिलाजुला ट्रेड नजर आ रहा है. डाओ जोंस 0.11 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है तो नैसडैक 0.83 फीसदी और एस एंड पी 500 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें