झटका! पिछले एक साल में आलू, आटा, चीनी, गेहूं समेत सभी के बढ़े रेट्स, टमाटर दोगुना हुआ महंगा, चेक करें...
Inflation Rates: देश में इस समय महंगाई दर भले ही 7 फीसदी हो, लेकिन पिछले एक साल में रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल होने वाले खाने के सामान की कीमतों में 50 फीसदी तक का इजाफा हुआ है.
Inflation Rates in July 2022: देशभर में तेजी से बढ़ रही महंगाई के बीच में आलू, टमाटर से लेकर गेहूं, दाल और तेल सभी की कीमतों में इजाफा देखने को मिला है. देश में इस समय महंगाई दर भले ही 7 फीसदी हो, लेकिन पिछले एक साल में रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल होने वाले खाने के सामान की कीमतों में 50 फीसदी तक का इजाफा हुआ है. आइए आपको बताते हैं कि पिछले एक साल में खाने का सामान कितना महंगा हुआ है.
50 फीसदी बढ़े टमाटर के रेट्स
कंज्यूमर अफेयर्स की वेबसाइट के मुताबिक, पिछले एक साल में कुछ खाने के सामान के रेट्स दोगुने हो गए हैं. बता दें साल 2021 की जुलाई में टमाटर का भाव 27 रुपये प्रति किलो था. वहीं, जुलाई 2022 में टमाटर का भाव 41 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है तो इस दौरान टमाटर की कीमतों में 50.5 फीसदी का इजाफा हुआ है.
आलू की कीमतों में 33 फीसदी का इजाफा
इसके अलावा अगर आलू की कीमतों की बात की जाए तो जुलाई 2021 में एक किलो आलू का भाव 20.52 रुपये था. वहीं, जुलाई 2022 में आलू का भाव 26 रुपये के पार निकल गया है. इस दौरान आलू की कीमतों में 33.7 फीसदी का इजाफा हुआ है.
गेहूं और आटा भी हुआ महंगा
गेहूं की कीमतों में भी 20 फीसदी के करीब की तेजी देखने को मिली है. जुलाई 2021 में गेहूं का रेट 26.77 रुपये प्रति किलो था. वहीं, जुलाई 2022 में गेहूं का रेट्स 30.03 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है. अगर आटे की बात करें तो जुलाई 2021 में आटे का भाव 30.36 रुपये प्रति किलो था. वहीं, जुलाई 2022 में 33.95 रुपये प्रति किलो है.
सरसों तेल की कीमतों में भी इजाफा
सरसों के तेल के रेट्स भी आसमान पर पहुंच गए हैं. जुलाई 2021 में पैकेट वाले 1 लीटर सरसों के तेल का भाव 170.11 रुपये प्रति किलो था. वहीं, जुलाई 2022 में इसकी कीमत बढ़कर 176.41 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई हैं. इसके अलावा एडिवल ऑयल की कीमतों में भी 11 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.
दाल और चीनी के भी बढ़े रेट्स
दालों के रेट्स में भी बढ़ोतरी हुई है. मसूर दाल की कीमत एक साल में 12 फीसदी बढ़ गई है. मसूल दाल का भाव 86 रुपये से बढ़कर 96 रुपये पर पहुंच गया है. इस दौरान इसमें 12 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. चीनी की कीमत की बात करें तो यह भी 39.53 रुपये से बढ़कर 41.74 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें:
Ration Card: आपको भी नहीं मिल रहा राशन तो अपने राज्य के सीएम से करें शिकायत, फटाफट फोन में सेव करें नंबर
E-Shram Card Download: खुशखबरी, सरकार दे रही लाखों का फायदा, घर बैठे मोबाइल से ही बन जाएगा कार्ड