Mutual Fund: जुलाई 2023 में SIP से इंवेस्टमेंट पहली बार 15,000 करोड़ रुपये के पार, 33.06 लाख नए अकांउट्स खुले
Mutual Fund Update: जुलाई महीने में भी म्यूचुअल फंड के स्मॉल कैप में शानदार निवेश निवेशकों की तरफ से देखने को मिला है.
Mutual Fund SIP: सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए म्यूचुअल फंड में किया जाने वाला निवेश पहली बार जुलाई 2023 में 15,000 करोड़ रुपये के पार जा पहुंचा है. एम्फी (Association of Mutual Funds in India) ने जो डेटा जारी किया है उसके मुताबिक जुलाई में सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान के जरिए म्यूचुअल फंड्स में 15,245 करोड़ रुपये का निवेश आया है जो कि अब तक का सबसे उच्च स्तर है. जून में 14,735 करोड़ रुपये का निवेश SIP के जरिए देखने को मिला था.
जुलाई में इक्विटी फंड इंवेस्टमेंट में मामूली गिरावट आई है लेकिन शेयर बाजार में जारी तेजी के चलते इसके बावजूद लगातार 29 वें महीने में निवेश में बढ़ोतरी देखने को मिली है. एम्फी के सीईओ एन एस वेंकटेश ने कहा कि रिटेल निवेशकों के बढ़ते निवेश की बदौलत म्यूचुअल फंड्स के सभी कैटगरी में इंफ्लो बढ़ा है. उन्होंने बताया कि जुलाई में 33.06 लाख नए SIP अकाउंट्स खुले हैं और रिकॉर्ड 15,245 करोड़ रुपये इस महीने निवेश आया है.
ओपन एंडेड इक्विटी फंड्स में निवेश में 12 फीसदी की कमी आई है और ये घटकर 7,626 करोड़ रुपये पर आ गया है. एम्फी के डेटा के मुताबिक निवेशक लॉर्ज कैप फंड्स में बिकवाली कर रहे हैं जिसके चलते आउटफ्लो देखा गया. डेट फंड में निवेश बढ़ने के चलते ओपन एंडेड म्यूचुअल फंड्स में नेट इंफ्लो 82,467 करोड़ रुपये रहा है. जो जून 1296 करोड़ रुपये के मुकाबले 63 गुना ज्यादा है.
ओपन एंडेड म्यूचुअल फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 4.50 फीसदी के उछाल के साथ 46.11 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है जो जून में 44.12 लाख करोड़ रुपये रहा था. स्मॉल कैप में जुलाई महीने 4171 करोड़ रुपये निवेश आया है जो जून में 5472 करोड़ रुपये देखने को मिला था. मिड कैप में 1623 करोड़ रुपये का निवेश आया है जो जून में 1749 करोड़ रुपये का निवेश आया था. इक्विटी फंड में जुलाई में 7626 करोड़ रुपये का निवेश आया है जो जून में 8637 करोड़ रुपये का निवेश आया था.
ये भी पढ़ें