अरबों डॉलर की नेटवर्थ रखने वाले दुनिया के धनकुबेर विभिन्न कारणों से चर्चा में बने रहते हैं. कभी उनकी सादगी चर्चा बटोरती है तो कभी वे लग्जरी लाइफस्टाइल से सुर्खियां बटोरते हैं. अभी दुनिया के अरबपतियों की गिनती सोशल मीडिया पर उनके प्रभाव को लेकर हो रही है.


इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ने बनाई लिस्ट


TyN Magazine ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा प्रभाव रखने वाले धनकुबेरों की सूची जारी की है. इस लिस्ट में डोनाल्ड ट्रंप से लेकर इंस्टाग्राम के मालिक मार्क जुकरबर्ग, बिल गेट्स, चांगपेंग झाओ, माइकल ब्लूमबर्ग और गौतम अडानी जैसे अरपबतियों के नाम हैं.


इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा ट्रंप का प्रभाव


पोर्टल ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इंस्टाग्राम का सबसे प्रभावशाली अरबपति माना है. पोर्टल के अनुसार, उनकी करेंट नेटवर्थ 5.2 बिलियन डॉलर है. इंस्टाग्राम पर अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर वह हर पोस्ट से कम से कम 2,24,975 डॉलर की कमाई कर सकते हैं. वहीं एक पोस्ट से उनकी अधिकतम कमाई 3,04,378 डॉलर तक पहुंच सकती है.


जुकरबर्ग और बिल गेट्स भी शामिल


इंस्टाग्राम पर सबसे प्रभावशाली अरबपतियों में डोनाल्ड ट्रंप के बाद दूसरे स्थान पर ओपरा विनफ्रे को रखा गया है. वहीं मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग तीसरे स्थान पर हैं. इंस्टाग्राम मेटा की ही एक कंपनी है. माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. पांचवें स्थान पर वर्जिन गैलेक्टिक के रिचर्ड ब्रैनसन हैं. छठे और सातवें स्थान पर क्रमश: मार्क क्यूबन और शेरिल सैंडबर्ग को रखा गया है.


आठवें नंबर पर गौतम अडानी का नाम


इंस्टाग्राम पर दुनिया के 10 सबसे प्रभावशाली अरबपतियों में भारत से अकेला नाम गौतम अडानी का है. उन्हें लिस्ट में 8वें स्थान पर रखा गया है. अडानी के बारे में कहा गया है कि वे इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट से कम से कम 7,943 डॉलर और ज्यादा से ज्यादा 10,747 डॉलर की कमाई कर सकते हैं.


9वें स्थान पर माइकल ब्लूमबर्ग हैं, जबकि 10वें पायदान पर चांगपेंग झाओ हैं. इस तरह देखें तो टॉप-10 की लिस्ट में एशिया से सिर्फ दो नाम हैं, जबकि दो ही महिलाएं लिस्ट में शामिल हैं.


ये भी पढ़ें: अडानी का बजा डंका, TIME की सबसे अच्छी कंपनियों की लिस्ट में अडानी समूह की 8 कंपनी