Swachhata Abhiyan: इस मंत्रालय ने सिर्फ कबाड़ बेचकर जुटाए 22 करोड़ रुपये, जानिए कितनी जगह हुई खाली
Information And Broadcasting Ministry ने देश के 20 शहरों में अपने विभाग के कबाड़ को बेचकर 22 करोड़ रुपये जुटाए हैं. साथ ही 11 लाख वर्ग फुट से अधिक ज़मीन को भी खाली कराया गया है.
Information And Broadcasting Ministry Swachhata Abhiyan: केंद्र सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान (Swachh Bharat Abhiyan) की शुरुआत की थी, लेकिन अब इस अभियान का एक अलग और नया रूप देखने को मिल रहा है. जी हां, केंद्र सरकार से जुड़े कई विभाग और मंत्रालय अपने ऑफिस या विभाग से जड़ी इमारतों को न केवल स्वच्छ बना कर रहे हैं, साथ ही इससे मिले कबाड़ को बेचकर मोटी रकम भी विभाग के खाते में जोड़ रहे हैं.
मंत्रालय ने जुटाए 22 करोड़ रुपये
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अभी हाल ही में एक स्वच्छता अभियान को संपन्न करने के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (Information And Broadcasting Ministry) ने सिर्फ अपने कबाड़ के जरिए 22 करोड़ रुपये जुटाए हैं. यहीं नहीं कबाड़ हटाने से मंत्रालय की लाखों वर्ग फुट जगह खाली हुई है. अब विभाग इस जगह का इस्तेमाल करने पर विचार कर रहा है.
20 शहरों में चलाया अभियान
देश के 20 शहरों में मंत्रालय ने इमारतों में रखे कबाड़ को स्थान खाली कराने का अभियान चलाया हैं. इसमें दिल्ली, मुम्बई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कुर्नूल, चेन्नई, त्रिशूर, तिरुवनंतपुरम, जबलपुर, चंडीगढ़, लखनऊ, कोयंबटूर, अमृतसर, संभलपुर, पुडुचेरी, बरहमपुर, भोपाल तक शामिल हैं.
11 लाख फुट जगह हुई खाली
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का कहना है कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की कई शाखाओं की इमारतों के निर्माण स्थल का ऑडिट करने पर 20 शहरों में 11 लाख वर्ग फुट से अधिक जगह को खाली कराया गया है. मंत्रालय से जुड़़ी इमारतों की ऑडिट और प्रभावी प्रबंधन पहल Swachh Bharat Abhiyan का हिस्सा रही थी. इससे कबाड़ का निपटारा करके 22 करोड़ रुपये जुटाए हैं. उन्होंने कहा कि मंत्रालय की इमारतों का ऑडिट 29 सितंबर से शुरू हुआ था, तब उन्होंने अहमदाबाद में दूरदर्शन केंद्र का दौरा किया था और यह सोमवार को भोपाल दौरे के साथ समाप्त हुआ है.
90 हजार वर्ग फुट क्षेत्र कराया खाली
मंत्री अनुराग ठाकुर ने मुम्बई में मंत्रालय से जुड़ी इमारतों का औचक निरीक्षण किया, जिसके बाद 90 हजार वर्ग फुट क्षेत्र को खाली कराया जा सका है. ये क्षेत्र शहरों के सबसे प्राइम लोकेशन में है और अगर इसे किराए पर दिया जाता है तो इससे करोड़ों की आमदनी की जा सकती है.
पीएम ने मन की बात में की चर्चा
मालूम हो कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर 2022 को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में इस बात पर का उल्लेख किया था. पीएम ने कहा था कि पिछले दिनों सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने भी मुंबई, अहमदाबाद, कोलकता, शिलांग सहित कई शहरों में अपने दफ्तरों में कूड़ा कचरा हटाने का भरपूर प्रयास किया है.
ये भी पढ़ें - ITR Filing: अभी तक नहीं भरा है ITR, तो 31 दिसंबर तक है मौका, नहीं तो देना होगा 10 हजार जुर्माना