IT Stocks Crash: इंफोसिस के चलते नहीं पूरा हो पाया निफ्टी के 20,000 के आंकड़े को छूने का अरमान, औंधे मुंह गिरे आईटी स्टॉक्स
Infosys Stock Crash: गुरुवार को ही इंफोसिस का एडीआर खराब नतीजों के चलते 11 फीसदी जा फिसला था.
IT Stocks Crash: हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में उम्मीद थी कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी गुरुवार को 20,000 के ऐतिहासिक आंकड़े को पार करने में महज 8 अंकों के फासले से पीछे छूट गया था वो शुक्रवार को इस ऐतिहासिक मंजर को जरुर पार कर लेगा. लेकिन गुरुवार को बाजार के बंद होने के बाद दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस के निराशाजनक नतीजों ने बाजार की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
इंफोसिस ने बिगाड़ा बाजार का मूड
गुरुवार को ही इंफोसिस का एडीआर खराब नतीजों के चलते 11 फीसदी नीचे जा फिसला था. तभी भारतीय बाजारों में भी इंफोसिस के शेयर में तेज गिरावट की आशंका जताई जा रही थी और हुआ भी वही. भारतीय बाजारों के खुलने के बाद इंफोसिस का शेयर 133 रुपये या 9 फीसदी से ज्यादा नीचे जा फिसला. फिलहाल शेयर 118 रुपये या 8.19 फीसदी की गिरावट के साथ 1331 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इंफोसिस में गिरावट के चलते भारतीय शेयर बाजार भी भारी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
औंधे मुंह गिरे आईटी स्टॉक्स
इंफोसिस में तेज गिरावट के चलते निफ्टी का आईटी इंडेक्स 1180 अंकों या 3.80 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. बीएसई का आईटी इंडेक्स भी 4.18 फीसदी या 1314 अंक गिरकर कारोबार कर रहा है. ऐसा नहीं है कि केवल इंफोसिस में ही गिरावट है. बल्कि दूसरे मिडकैप आईटी कंपनियों के नतीजे भी बाजार को रास नहीं आ रहे. जिसके चलते उनमें गिरावट देखी जा रही है. इंफोसिस के अलावा पर्सिटेंट सिस्टम्स 5.23 फीसदी, टेक महिंद्रा 4.26 फीसदी, कोफॉर्ज 2.69 फीसदी, एचसीएल टेक 3.58 फीसदी, टेक महिंद्रा 4.26 फीसदी, विप्रो 2.41 फीसदी, टीसीएस 2.06 फीसदी और एलटीआई माइंडट्री 1.12 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. केपीआईटी टेक 5.73 फीसदी, क्वीक हील टेक 8.01 फीसदी, सासकेन टेक 2.05 फीसदी नीचे गिरकर कारोबार कर रहा है.
क्यों गिर रहे आईटी स्टॉक्स?
इंफोसिस ने गुरुवार को जब नतीजे घोषित किए तो कंपनी ने इस वित्त वर्ष के लिए अपने रेवेन्यू गाइडेंस यानि अनुमान को घटा दिया. वैश्विक आर्थिक हालात के चलते ग्लोबल कंपनियां आईटी खर्च में कटौती कर रही हैं या फिर फिलहाल खर्च करने की योजना को टाल रही हैं. जिसके चलते आईटी कंपनियों का आर्डर बुक घट रहा है. ये हालात अमेरिका से लेकर यूरोप तक है. इंफोसिस जैसी दिग्गज कंपनी पर इसका असर है तो मिडकैप आईटी कंपनियों पर असर पड़ना लाजिमी है. आईटी कंपनियों के लिए आने वाला कुछ समय चुनौतीपूर्ण नजर आ रहा है. इस के चलते आईटी स्टॉक्स पर इसकी मार देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें