Infosys CEO Salary: वित्त वर्ष 2023 के दौरान इंफोसिस कंपनी के सीईओ के वेतन में रिकॉर्ड गिरावट आई है. शुक्रवार को भारत की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट की एनुअल रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के सीईओ सलिल पारेख के वेतन में 21 फीसदी की गिरावट आई है और यह गिरकर 56.4 करोड़ रुपये हो गई है.
साल 2022 के वित्त वर्ष के दौरान सलिल पारेख की सैलरी 71 करोड़ रुपये थी, जिसमें 52.33 करोड़ रुपये के स्टॉक विकल्प शामिल थे. यह अंतर पिछले वर्ष की तुलना में कम स्टॉक विकल्पों के उपयोग के कारण बताया जा रहा है. वित्त वर्ष 2023 के दौरान सलिल पारेख के मुआवजे में 30.6 करोड़ रुपये के स्टॉक विकल्प शामिल हैं.
18.73 करोड़ रुपये वेरिएबल पे
सलिल पारेख ने साल 2015 के स्टॉक विकल्प योजना के तहत 1,24,783 स्टॉक यूनिट्स और पिछले वित्त वर्ष में दौरान 2019 की योजना के तहत 73,962 यूनिट्स का उपयोग किया था. वहीं वेरिएबल पे में 18.73 करोड़ और रिटायरमेंट बेनेफिट में 45 लाख रुपये शामिल थे.
इनकी सैलरी में भी गिरावट
वहीं के थिएरी डेलापोर्टे के मुआवजे की राशि में भी 5 फीसदी की गिरावट आई है और वित्त वर्ष 2023 के दौरान कुल मुआवजा 83 करोड़ रुपये है. चेयरमैन रिशद प्रेमजी का मुआवजा भी डॉलर के लिहाज से पिछले साल की तुलना में आधा होकर 951,353 डॉलर हो गया.
सलिल पारेख के पास 30 साल का अनुभव
इंफोसिस के सीईओ सलिल पारेख के पास आईटी सेक्टर में काम करने का 30 साल का अनुभव है. वह 25 साल तक पैकेजेमिनी के साथ जुड़े थे. इसके बाद उन्होंने ने जनवरी 2018 में इंफोसिस को ज्वाइंन किया था. इतने सालों में सलिल पारेख ने इंफोसिस को नए मुकाम पर पहुंचाया है. पारेख ने अभी हाल ही में शेयरहोल्डर्स को लिखे एक पत्र में कहा था कि पिछले कुछ तिमाही में ग्लोबल इकनोमी इंफ्लेशन, ब्याज दर में बढ़ोतरी और अन्य कंपनी में बदलाव के कारको से निपट रही है. उन्होंने कहा कि कंपनी डिजिटल, क्लाउड और ऑटोमेशन में हमारी ताकत के साथ-साथ लागत दक्षता क्षमताओं को अच्छी स्थिति में रखा है.
ये भी पढ़ें