(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Infosys ने साल 2021-22 में दिया 24,100 करोड़ का कैपिटल रिटर्न, डिविडेंड का भी किया ऐलान
Infosys Capital Return: इंफोसिस ने वित्त वर्ष 2021-22 में 31 रुपये प्रति शेयर के कुल लाभांश के साथ 24,100 करोड़ रुपये से अधिक का पूंजीगत रिटर्न दिया है.
Infosys Capital Return: देश की प्रमुख आईटी कंपनी इंफोसिस ने वित्त वर्ष 2021-22 में 31 रुपये प्रति शेयर के कुल लाभांश के साथ 24,100 करोड़ रुपये से अधिक का पूंजीगत रिटर्न दिया है. इसके साथ 11,000 करोड़ रुपये की शेयर पुनखर्रीद भी की गई है. कंपनी के सह-संस्थापक एवं चेयरमैन नंदन नीलेकणी ने शनिवार को यह जानकारी दी है.
कंपनी की आम बैठक में दी जानकारी
आपको बता दें कंपनी की 41वीं सालाना आम बैठक में कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 असाधारण वृद्धि का साल रहा है, जिसमें कंपनी को 19.7 फीसदी की दर से वृद्धि हासिल हुई. यह बीते 11 साल में कंपनी को मिली सबसे तेज वृद्धि है.
शेयरधारकों को मिलेगा 31 रुपये प्रति डिविडेंड
उन्होंने कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने 16 रुपये प्रति शेयर का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है. इसके अलावा 15 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश भी है जिसे मिलाकर वित्त वर्ष 2021-22 में कुल लाभांश 31 रुपये प्रति शेयर हो गया है.
13,000 करोड़ रुपये का कुल लाभांश का ऐलान
नीलेकणी ने कहा, ‘‘इसके साथ कंपनी ने 2021-22 में लगभग 13,000 करोड़ रुपये का कुल लाभांश देने की घोषणा की है. इसके अलावा 11,000 करोड़ रुपये की शेयर पुनखर्रीद सितंबर में पूरी हो गई. कुल पूंजीगत रिटर्न 24,100 करोड़ रुपये से अधिक का है.’’
जानें क्या बोले कंपनी के अधिकारी?
उन्होंने कहा कि निदेशक मंडल ने सलील पारेख की इंफोसिस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक के तौर पर पुनर्नियुक्ति की सिफारिश की है. पारेख का दूसरा कार्यकाल पांच वर्ष का होगा और एक जुलाई 2022 से 31 मार्च 2027 तक रहेगा.
यह भी पढ़ें:
Edible Oil: ग्लोबल मार्केट में तेजी से सस्ते हुए खाने के तेल, चेक करें सरसों तेल का लेटेस्ट भाव