मुश्किलों में फंसी आईटी कंपनी Infosys, अमेरिकी निवेशकों की ओर से सामूहिक मुकदमे की तैयारी
न्यूयार्क शेयर बाजार में लिस्टेड इन्फोसिस ने जानकारी दी कि उसके कर्मचारियों के बीच से ही कंपनी के टॉप अधिकारियों के खिलाफ शिकायत मिली है.
नई दिल्लीः अमेरिका की एक विधि सेवा कंपनी हिसाब किताब में ‘अनैतिक व्यवहार’ के आरोपों में घिरी नामी भारतीय आईटी सर्विस कंपनी इन्फोसिस के निवेशकों के समूह की ओर से कार्रवाई का मुकदमा दायर करने की तैयारी कर रही है. इससे कंपनी का संकट बढ़ सकता है.
बैंकों की हड़ताल के चलते बैंकिंग सर्विसेज पर हुआ असर, कई ब्रांच में बंद रहा कामकाज
इन्फोसिस अमेरिकी शेयर बजार में भी लिस्टेड है. न्यूयार्क शेयर बाजार में लिस्टेड इन्फोसिस ने जानकारी दी कि उसके कर्मचारियों के बीच से ही कंपनी के शीर्ष अधिकारियों के खिलाफ शिकायत मिली है. शिकायत में कहा गया है कि ये अधिकारी अल्प अवधिक की आय और लाभ को ऊंचा दिखाने के लिए ‘अनैतिक व्यवहार’ में लगे हैं. इससे कंपनी के शेयर का भाव अमेरिकी बाजार में तेजी से गिरकर नीचे आ गया.
रोजाना 100 रुपये लगाकर कैसे हासिल कर सकते हैं 20 लाख रुपये ? जानें कमाल के फायदे का प्लान
विधि सेवा कंपनी रॉजेन ला फर्म ने कहा है कि वह कंपनी पर भ्रामक सूचना देने के आरोप के चलते इन्फोसिस लिमिटेड के शेयरों में निवेश करने वालों के दावे की संभावनाओं का जायजा ले रही है. कंपनी ने बयान में कहा है कि वह निवेशकों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए सामूहिक कार्रवाई का दावा तैयार कर रही है.
धनतेरस पर खरीदना है सोना तो SBI के इस शानदार ऑफर का लें फायदा, 32% तक मिल सकता है डिस्काउंट
बेंगलूरू स्थित इस कंपनी के शेयरों के दाम भारत में भी गिरे हैं. बंबई शेयर बाजार में इसका बंद भाव 16 फीसदी गिरकर 643.30 रुपये रहा है.
PPF खाता खुलवाया है तो जानें फॉर्म 'H' के बारे में, बेहद काम की है जानकारी