Infosys Layoff: इंफोसिस में छंटनी से मचा बवाल, एक झटके में मैसूर कैंपस से निकाले गए 700 फ्रेशर्स
Infosys Layoff: इंफोसिस ने अपने मैसूर कैंपस से लगभग 700 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा गया है. इन्हें अभी छह महीने पहले ही काम पर रखा गया. NITES ने इसे अनैतिक करार दिया है.

Infosys Layoff: भारत में आईटी सेक्टर की बड़ी कंपनी इंफोसिस ने अपने मैसूर कैंपस से लगभग 700 फ्रेशर्स को नौकरी से निकाल दिया है. आईटी कर्मचारी संघ नैसेंट इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एम्प्लॉइज सीनेट (nites) ने शुक्रवार को इसकी जानकारी देते हुए तर्क दिया कि कंपनी में शामिल होने के कुछ ही महीनों बाद इन फ्रेशर्स को काम से निकाला जा रहा है.
महज 6 महीने में छूटा कंपनी का साथ
ग्रैजुएशन के बाद दो साल का लंबा इंतजार और आखिरकार सितंबर 2024 में इंफोसिस के साथ काम करने का मौका मिलना और अब महज छह महीने में यह साथ छूट जाना, कंपनी के फ्रेशर्स के लिए यह किसी झटके से कम नहीं है. वर्कर्स को इस बात की फिक्र है कि अपने परिवारवालों को वे इस खबर की जानकारी कैसे देंगे.
NITES ने श्रम मंत्रालय के सामने रखी अपनी मांग
NITES के प्रेसिडेंट हरप्रीत सिंह सलूजा ने अपने एक बयान में कहा, यह चौंकानेवाली बात है और अनैतिक भी है. इंफोसिस ने लगभग 700 कैंपस रिक्रूट्स को नौकरी से निकालने का काम शुरू कर दिया है, जबकि इन्हें कुछ ही महीने पहले काम पर रखा गया था.
बता दें कि हरप्रीत ने इस पर श्रम मंत्री को एक पत्र लिखकर तीन मांगे रखी हैं-
- औद्योगिक विवाद अधिनियम, 1947 के उल्लंघन के चलते इंफोसिस के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई करने के साथ मामले की आगे जांच हो.
- कानूनी जांच पूरी होने तक आगे की छंटनी पर रोक लगाई जाएं.
- सभी निकाले गए कर्मचारियों की मुआवजे के साथ काम पर बहाल की मांग.
NITES ने इंफोसिस पर लगाया यह आरोप
NITES ने आरोप लगाया है कि टर्मिनेशन प्रॉसेस के दौरान कर्मचारियों को डराने-धमकाने के लिए कंपनी ने बाउंसर और सिक्योरिटी गार्ड्स भी तैनात किए. इसे लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. एक यूजर ने एक्स पर अपना गुस्सा निकालते हुए लिखा, ''यह दिल तोड़ने वाला है. इंफोसिस से अपने ऑफर लेटर मिलने के बाद इन फ्रेशर्स ने 2-2.5 साल का इंतजार किया और आखिरकार सितंबर 2024 में कंपनी ज्वॉइन की. अब महज छह महीने बाद इनमें से 700 लोग कंपनी से निकाल दिए गए. इनमें से कई ऐसे भी होंगे, जिन्होंने इस ऑफर के लिए शायद किसी दूसरी नौकरी के लिए मना कर दिया होगा ताकि उन्हें यह दिन देखना पड़े. ''
ये भी पढ़ें:
8th Pay Commission पर आ गया बड़ा अपडेट! इस महीने होना है आयोग का गठन, जानें कब से होगा लागू?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

