Infosys Q1 Results: इंफोसिस को पहली तिमाही में हुआ 6368 करोड़ रुपये का मुनाफा, 3.6% उछाल के साथ 39315 करोड़ रुपये रहा रेवेन्यू
Infosys Q1 Results Update: पहली तिमाही में इंफोसिस के हेडकाउंट में कमी आई है और ये घटकर 3,15,332 रह गया है. कंपनी 20,000 तक फ्रेशर्स की हायरिंग करेगी.
![Infosys Q1 Results: इंफोसिस को पहली तिमाही में हुआ 6368 करोड़ रुपये का मुनाफा, 3.6% उछाल के साथ 39315 करोड़ रुपये रहा रेवेन्यू Infosys Q1 Results Company Posts 6368 Crore Net Profit In Q1 FY25 Infosys Hikes Revenue Guidance Infosys Q1 Results: इंफोसिस को पहली तिमाही में हुआ 6368 करोड़ रुपये का मुनाफा, 3.6% उछाल के साथ 39315 करोड़ रुपये रहा रेवेन्यू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/18/1c393c8a7d59f1c3c7ac0fa42865ae2c1721309534390267_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Infosys Q1 Results: देश की दूसरी बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं. अप्रैल से जून तिमाही के दौरान इंफोसिस का मुनाफा 7.1 फीसदी के उछाल के साथ 6368 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में 5945 करोड़ रुपये रहा था. हालांकि वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के मुकाबले मुनाफा घटा है. चौथी तिमाही में कंपनी को टैक्स रिफंड के चलते 7975 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. कंपनी का रेवेन्यू पहली तिमाही में 3.6 फीसदी के इजाफे के साथ 39,315 करोड़ रुपये रहा है तो बीते वर्ष समान तिमाही में 37,933 करोड़ रुपये रहा था.
इंफोसिस के तिमाही नतीजों पर कंपनी के एमडी और सीईओ सलिल पारिख ने कहा. मजबूत और व्यापाक ग्रोथ, ऑपरेटिंग मार्जिन में के विस्तार, और शानदार बड़े डील्स और सबसे अधिक कैश जेनरेशन के चलते वित्त वर्ष 2024-25 की शुरुआत शानदार रही है. उन्होंने कहा, ये बेहतर सर्विस ऑफरिंग, क्लाइंट के भरोसे और निरंतर एग्जीक्यूशन का नतीजा है. कर्नाटक में स्थानीय लोगों को आरक्षण देने के सवाल पर इंफोसिस के सीईओ ने कहा, हम ये सुनिश्चित करेंगे कि नए रेग्यूलेशंस का पालन हो.
इंफोसिस ने रेवेन्यू गाइडेंस को बढ़ा दिया है जो बाजार को रास आ सकता है. वित्त वर्ष 2024-25 के लिए रेवेन्यू गाइडेंस को बढ़ाकर 3 -4 फीसदी रहने का अनुमान जताया गया है. इंफोसिस ने 4.1 बिलियन डॉलर टीसीवी (TCV) के सबसे अधिक 34 डील हासिल किए है.
वित्त वर्ष की पहली तिमाही में इंफोसिस के हेडकाउंट में कमी आई है. पहली तिमाही में 1908 हेडकाउंट घटा है और कुल हेडकाउंट की संख्या कंपनी में 3,15,332 रह गई है. ये लगातार छठी तिमाही है जब इंफोसिस के एम्पलॉयज की संख्या में गिरावट देखने को मिली है. इंफोसिस ने संकेत दिए हैं कि इस वर्ष कंपनी 15,000 से 20,000 फेंशर्स की हायरिंग करेगी.
बाजार के बंद होने के बाद इंफोसिस की तिमाही नतीजे घोषित हुए हैं. हालांकि पिछले एक महीने में इंफोसिस के स्टॉक में 17.34 फीसदी की शानदार तेजी देखने को मिली है. आज के सत्र में स्टॉक 1.93 फीसदी के उछाल के साथ 1759.15 रुपये पर क्लोज हुआ है.
ये पढ़ें
जेफरीज गोल्ड फाइनेंस कंपनी पर हुई बुलिश, Muthoot Finance और Manappuram के स्टॉक को खरीदने की दी सलाह
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)