(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Infosys Q2 Results: इंफोसिस को दूसरी तिमाही में हुआ 6506 करोड़ रुपये का मुनाफा, 21 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड की घोषणा
Infosys Share Price: दूसरी तिमाही में इंफोसिस के कर्मचारियों की संख्या बढ़ी है और ये 317788 हो गई है जो पहली तिमाही के खत्म होने पर 315332 थी.
Infosys Q2 Results: देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस ने वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के लिए नतीजों की घोषणा कर दी है. इस तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 40986 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी को दूसरी तिमाही में 6506 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है जो बीते साल की दूसरी तिमाही से 4.7 फीसदी ज्यादा है. इंफोसिस ने अपने निवेशकों को दूसरी तिमाही में 21 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की है.
स्टॉक मार्केट के बंद होने के बाद इंफोसिस ने दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित करते हुए बताया कि कंपनी को इस तिमाही में 6506 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है जो पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में 6212 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. यानि साल दर साल मुनाफे में करीब 5 फीसदी का उछाल आया है. दूसरी तिमाही में इंफोसिस का रेवेन्यू 40986 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष के समान तिमाही में 38,994 करोड़ रुपये रहा था. यानि रेवेन्यू में साल दर साल 5.1 फीसदी देखने को मिला है.
इंफोसिस ने दूसरी तिमाही में अपने शेयरधारकों को 21 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है. इस डिविडेंड के लिए 29 अक्टूबर 2024 को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है.
कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए अपने रेवेन्यू गाइडेंस को 3.75 - 4.5 फीसदी कर दिया है. मेगा-डील हासिल करने के चलते कंपनी ने गाइडेंस को बढ़ाया है जबकि पहले इंफोसिस ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए 3-4 फीसदी रेवेन्यू ग्रोथ का टारगेट दिया था. तिमाही नतीजों पर इंफोसिस के सीईओ और एमडी सलिल पारिख ने कहा, दूसरी तिमाही में पिछली तिमाही के मुकाबले 3.4 फीसदी का मजबूत ग्रोथ देखने को मिला है. फाइनेंशियल सर्विसेज के शानदार प्रदर्शन के चलते ये ग्रोथ देखने को मिला है.
भारतीय शेयर बाजार में जहां तेज गिरावट देखने को मिली है इसके बावजूद इंफोसिस का शेयर 2.58 फीसदी के उछाल के साथ 1969.50 रुपये पर बंद हुआ है. बाजार बंद होने के बाद इंफोसिस के नतीजे घोषित हुए.
ये भी पढ़ें