Infosys Q2 Results: देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस ने अपने जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं. वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में इंफोसिस ने 6212 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया है और इसके राजस्व में 7 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है.


इंफोसिस का मुनाफा 3.17 फीसदी बढ़ा


जुलाई-सितंबर तिमाही में साल दर साल आधार पर इंफोसिस का मुनाफा 3.17 फीसदी बढ़कर 6212 करोड़ रुपये पर आ गया है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 6021 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था.


राजस्व में 7 फीसदी की बढ़ोतरी


जुलाई-सितंबर तिमाही में इंफोसिस का राजस्व 38,994 करोड़ रुपये का रहा है और इसमें 7 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है. इसके अलावा कंपनी का EBIT 8274 करोड़ रुपये पर रहा है. इसके अलावा कंपनी का एबिट मार्जिन 21.2 फीसदी पर रहा है. 


इंफोसिस ने किया 18 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का एलान


इंफोसिस ने आज अपने तिमाही नतीजों के साथ अपने निवेशकों को 18 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का एलान किया है. पिछले साल के मुकाबले देखा जाए तो इस डिविडेंड में 9.1 फीसदी की बढ़त देखी गई है.


इंफोसिस का ग्रोथ पूर्वानुमान- गाइडेंस


इंफोसिस ने अपने ऑपरेटिंग मार्जिन गाइडेंस को 20 से 22 फीसदी के बीच रखा है. वहीं पूरे साल के लिए कंपनी ने 1 फीसदी से लेकर 2.5 फीसदी तक के बीच का रेवेन्यू ग्रोथ फोरकास्ट रखा है. इसमें थोड़ा सा बदलाव किया गया है क्योंकि पहले इसे 1 फीसदी से 3.5 फीसदी के बीच रखा गया था.


आज कैसे बंद हुआ इंफोसिस का शेयर


इंफोसिस का शेयर आज नतीजों के आने से पहले दबाव में था और गिरावट के साथ बंद हुआ है. शेयर आज करीब 3 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ क्लोज हुआ है. स्टॉक मार्केट की क्लोजिंग के समय इंफोसिस का शेयर 42.10 रुपये या 2.82 फीसदी की गिरावट के साथ 1,452.30 रुपये के लेवल पर बंद हुआ है. हालांकि आज बाजार के अनुमान के करीब ही नतीजे आने से कल इसके शेयरों में अच्छी ओपनिंग के साथ ट्रेड देखा जा सकता है.


ये भी पढ़ें


Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी ने बदरीनाथ धाम पहुंचकर किए दर्शन, होने वाली बहू राधिका मर्चेंट भी थीं मौजूद- देखें तस्वीरें