Infosys Profit: इंफोसिस ने किया निराश, तीसरी तिमाही में 7 फीसदी कम हुआ मुनाफा, अनुमान से नीचे रहा फाइनेंशियल रिजल्ट
Infosys Q3 Results: इससे पहले सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस ने तीसरी तिमाही का फाइनेंशियल रिजल्ट जारी किया था. टीसीएस के मुनाफे में बढ़ोतरी देखी गई है...
![Infosys Profit: इंफोसिस ने किया निराश, तीसरी तिमाही में 7 फीसदी कम हुआ मुनाफा, अनुमान से नीचे रहा फाइनेंशियल रिजल्ट Infosys Q3 Results net profit falls 7 per cent year on year misses estimates of street Infosys Profit: इंफोसिस ने किया निराश, तीसरी तिमाही में 7 फीसदी कम हुआ मुनाफा, अनुमान से नीचे रहा फाइनेंशियल रिजल्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/11/2e5811fc641f643174b8fbc967fcdf731704977066300685_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस ने बाजार को निराश कर दिया. मार्केट के समय के बाद आए फाइनेंशियल रिजल्ट में कंपनी का प्रदर्शन उम्मीदों से कमतर रहा. कंपनी के मुनाफे में जनवरी तिमाही के दौरान 7 फीसदी की गिरावट आई है.
इतना रहा इंफोसिस का नेट प्रॉफिट
इंफोसिस ने गुरुवार को देर शाम चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के लिए अपना वित्तीय परिणाम जारी किया. कंपनी ने जनवरी तिमाही के दौरान अपने प्रदर्शन की जानकारी शेयर बाजारों को भी दी. बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार, जनवरी तिमाही में उसे 6,106 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है. यह पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 7.3 फीसदी कम है. बाजार के एनालिस्ट 6,250 करोड़ रुपये के आस-पास नेट प्रॉफिट की उम्मीद कर रहे थे.
आईटी कंपनियों को आईं ये चुनौतियां
एक तिमाही पहले से यानी जुलाई-सितंबर 2023 से तुलना करें तो अक्टूबर-दिसंबर के तीन महीनों में इंफोसिस के शुद्ध मुनाफे में 1.7 फीसदी की गिरावट आई है. दरअसल तीसरी तिमाही के दौरान आईटी कंपनियों को विभिन्न चुनौतियों का सामना करना पड़ा है. आईटी कंपनियों के सामने मुख्य तौर पर फरलो और कम वर्किंग डेज के कारण दिक्कतें आई हैं.
टीसीएस का परिणाम रहा बेहतर
हालांकि इससे पहले सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस ने तीसरी तिमाही के दौरान मुनाफे में बढ़ोतरी की जानकारी दी. टीसीएस ने भी गुरुवार को ही अपना फाइनेंशियल रिजल्ट जारी किया. टीसीएस को जनवरी तिमाही के दौरान 11,058 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है, जो साल भर पहले की तुलना में 2 फीसदी ज्यादा है. इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी बाजार के अनुमानों से बेहतर सालाना आधार पर 4 फीसदी बढ़ा है.
राजस्व में आया मामूली सुधार
तीसरी तिमाही में खराब प्रदर्शन के बाद इंफोसिस ने पूरे साल के लिए रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस को कम कर दिया है. अब यह डेढ़ से 2 फीसदी के दायरे में है. जनवरी तिमाही के दौरान कंपनी के राजस्व में मामूली सुधार आया. तिमाही में कंपनी का राजस्व 38,821 करोड़ रुपये रहा. यह साल भर पहले की तुलना में महज 1.3 फीसदी ज्यादा है.
इतना गिरा इंफोसिस का शेयर
रिजल्ट जारी होने से पहले ही इंफोसिस के शेयरों पर दबाव दिख रहा था. आज का कारोबार समाप्त होने के बाद इंफोसिस के शेयरों के भाव में 1.69 फीसदी की गिरावट आई और यह 1,494.20 रुपये पर आ गया. आज रिजल्ट बाजार बंद होने के बाद आया है. ऐसे में सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार के करोबार में भी इंफोसिस के शेयरों पर दबाव दिख सकता है.
ये भी पढ़ें: बजट से पहले सरकार के लिए खुशखबरी, 19 फीसदी बढ़ा डाइरेक्ट टैक्स का कलेक्शन, यहां पहुंचा आंकड़ा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)