Infosys Q3 Results: इंफोसिस ने घोषित किए तीसरी तिमाही के शानदार नतीजे, 5809 करोड़ रुपये रहा मुनाफा
Infosys Q3 Results: इंफोसिस ने 2021-22 वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही में शानदार नतीजे घेषित किए हैं. कंपनी के मुनाफे में 7.2 फीसदी की बढ़ोतरी आई है. कंपनी का मुनाफा 5,809 करोड़ रुपये रहा है.
Infosys Q3 Results: देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस ने 2021-22 वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही में शानदार नतीजे घेषित किए हैं. कंपनी के मुनाफे में पिछली तिमाही के मुकाबले 7.2 फीसदी की बढ़ोतरी आई है. कंपनी का मुनाफा 5,809 करोड़ रुपये रहा है. वहीं 2020-21 के तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 5,197 करोड़ रुपये रहा था. यानि बीते साल की इसी तिमाही के मुकाबले इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 12 फीसदी मुनाफा बढ़ा है.
इंफोसिस का रेवेन्यु इस दौरान 7.7 फीसदी बढ़कर 31,867 करोड़ रुपये रहा है. जबकि बीते वर्ष इसी तिमाहीके मुकाबले कंपनी का रेवेन्यू 22.91 फीसदी बढ़ा है. बीते वर्ष रेवेन्यू 25,927 करोड़ रुपये रहा था. इसका श्रेय दिसंबर 2020 में जर्मन ऑटो कंपनी Dialmer के साथ हुए हाईब्रिड क्लाउड पार्टनरशिप और बड़े डील्स को जाता है जिसके चलते कंपनी के रेवेन्यु में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. इंफोसिस के नतीजे बाजार के अनुमान से बेहतर बताये जा रहे हैं.
इंफोसिस ने अपने रेवेन्यू गाइंडेंस ( Revenue Guidance) को अपग्रेड किया है. 2021-22 के लिए वेन्यू गाइंडेस को बढ़ाकर 19.5 से 20 फीसदी कर दिया है जबकि पहले कंपनी ने 16.5 से 17.5 फीसदी का रेवेन्यू गाइंडेस दिया था. इंफोसिस ने अपने नतीजे पर कहा है कि अमूमन इस तिमाही में कमजोर नतीजे रहते हैं बावजूद इसके कंपनी ने मजबूत प्रदर्शन किया है. इंफोसिस के मुताबिक डिजिटल ट्रांफॉर्रमेशन के चलते से कार्यक्षेत्र और क्षेत्रों में तेजी से कंपनी आगे बढ़ रही है.
इंफोसिस के नतीजों पर कंपनी के एमडी और सीईओ सलिस पारेख ने कहा कि, हमारा मजबूत प्रदर्शन और बाजार हिस्सेदारी हासिल करना इस बात का प्रमाण है कि हमारे ग्राहकों को उनके डिजिटल परिवर्तन में मदद करने के लिए वे हम पर कितना भरोसा करते हैं. हम उम्मीद करते हैं कि बड़े उद्यमों के डिजिटल परिवर्तनों पर प्रौद्योगिकी खर्च जारी रखेंगे.
ये भी पढ़ें:
Petrol Diesel Price: महंगा हो सकता है पेट्रोल डीजल, जनवरी 2022 में 8 फीसदी बढ़े कच्चे तेल के दाम
Edible Oil Price: खाने के तेल के दामों में 5 से 20 रुपये किलो की हुई कटौती, सरकार ने किया दावा