Infosys Q4 Results: देश की दूसरी बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के लिए नतीजा घोषित कर दिया है. जनवरी से मार्च तिमाही के दौरान कंपनी का मुनाफा 30 फीसदी के उछाल के साथ 7969 करोड़ रुपये रहा है. बीते वित्त वर्ष 2022-23 के समान तिमाही में इंफोसिस को 6128 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. इंफोसिस ने बताया कि चौथी तिमाही में ऑपरेशंस से कंपनी का रेवेन्यू 37923 करोड़ रुपये रहा है जो बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 37,441 करोड़ रुपये रहा था.  


कंपनी ने घोषित किया डिविडेंड


स्टॉक एक्सचेंज के पास दाखिल रेग्यूलेटरी फाइलिंग में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपने गाइडेंस में इंफोसिस ने 1 से 3 फीसदी तक के रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान जताया है. जबकि बीते वित्त वर्ष में कंपनी ने 4 से 7 फीसदी रेवेन्यू गाइडेंस दिया था. इंफोसिस ने अपने शेरधारकों के लिए वित्त वर्ष 23-24 के लिए 20 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की है. साथ ही निवेशकों 8 रुपये प्रति शेयर स्पेशल डिविडेंड भी दिया जाएगा. जनवरी से मार्च तिमाही में इंफोसिस ने 4.5 बिलियन डॉलर का डूल हासिल करने में सफलता पाई है जिसमें 44 फीसदी नया है. पूरे वित्त वर्ष के दौरान डील वैल्यू 17.7 बिलियन डॉलर रहा है. 


हेडकाउंट में गिरावट


इंफोसिस ने बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान कर्मचारियों की संख्या यानि हेडकाउंट में 25,994 की कमी आई है. 2001 के बाद बीते 23 सालों में ये पहला मौका है जब इंफोसिस के कर्मचारियों की संख्या में कमी आई है. वित्त वर्ष के खत्म होने पर कंपनी का कुल हेडकाउंट 317,240 रहा है जो कि पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 7.5 फीसदी कम है.  कंपनी छोड़कर जाने वाले यानि एट्रीशन रेट चौथी तिमाही में घटकर 12.6 फीसदी रहा है जो इसके पहले तिमाही में 12.9 फीसदी रहा था. इंफोसिस के नतीजे बाजार बंद होने के बाद घोषित हुए हैं. इससे पहले आज के कारोबार में कंपनी का स्टॉक 0.34 फीसदी के उछाल के साथ 1419,25 रुपये पर बंद हुआ है. 


ये भी पढ़ें 


Infosys Q4 Results: 30% के उछाल के साथ इंफोसिस को हुआ 7969 करोड़ का मुनाफा, 23 वर्ष में पहली बार कर्मचारियों के हेडकाउंट में गिरावट