Infosys Q4 Results: देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस ने 2021-22 वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही के लिए नतीजे घोषित कर दिए हैं. कंपनी के मुनाफे में पिछले वर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले 12 फीसदी की बढ़ोतरी आई है. कंपनी का मुनाफा 5,686 करोड़ रुपये रहा है. जबकि पिछले वित्त वर्ष में इसी तिमाही में मुनाफा 5076 करोड़ रुपये रहा था.
इंफोसिस का रेवेन्यु इस दौरान 22.7 फीसदी बढ़कर 32,276 करोड़ रुपये रहा है. जबकि बीते वित्त वर्ष इसी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 26,311 करोड़ रुपये रहा था. इंफोसिस का ऑपरेटिव मार्जिन 21.5 फीसदी रहा है जबकि अक्टूबर से दिसंबर तिमाही में 23.5 फीसदी रहा था. जबकि 2020-21 के चौथी तिमाही में ऑपरेटिव मार्जिन 24.5 फीसदी रहा था. कंपनी ने 16 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड भी शेयरधारकों को देने की घोषणा की है. अंतरिम डिविडेंड कंपनी 15 रुपये प्रति शेयर पहले ही दे चुकी है. यानि उसे जोर दें तो कंपनी ने 2021-22 में 31 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया है.
इंफोसिस ने अपने रेवेन्यू गाइंडेंस ( Revenue Guidance) में कहा है कि 2022-23 में रेवेन्यू 13 से 15 फीसदी के दर से बढ़ सकता है. तो ऑपरेटिव मार्जिन 21 से 23 फीसदी रहने का अनुमान है. इंफोसिस ने कहा है कि 2021-22 के चौथी तिमाही में कंपनी को 2.3 अरब डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट मिलने में सफलता मिली है. तो पूरे साल में कंपनी ने 9.5 अरब डॉलर का चॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है.
इंफोसिस के नतीजों पर कंपनी के एमडी और सीईओ सलिस पारेख ने कहा कि, वन इंफोसिस अप्रोच, क्लाउड क्षमता और डिजिटल पर जोर के चलते इंफोसिस ने पिछले एक दशक में इस वर्ष सबसे बेहतरीन सलाना ग्रोथ हासिल किया है. उन्होंने कहा कंपनी का मार्केट शेयर बढ़ा है.
ये भी पढ़ें
Explainer: जानिए कैसे मोदी सरकार के 8 सालों के कार्यकाल में पेट्रोल 45% तो डीजल 75% हुआ महंगा