ABP Ideas of India: इंफोसिस के एन आर नारायण मूर्ति बोले, डिजिटाइजेशन से मिल सकती है देश के आर्थिक विकास को रफ्तार
ABP Ideas of India: एन आर नारायण मूर्ति का मानना है कि डिजिटाइजेशन से देश की आर्थिक विकास को नई गति मिल सकती है.
Ideas of India: ABP Ideas of India के समिट के पहले दिन देश की दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस के फाउंडर और चेयरमैन ( EMERITUS) एन आर नारायण मूर्ति ने भी संबोधित किया. नारायण मूर्ति ने बताया कि कैसे डिजिटाइजेशन देश की राष्ट्र के आर्थिक विकास को गति दे सकता है. उन्होंने कहा कि नेशनल डेवपलमेंट को तीन पारामीटर में डिफाइन किया जा सकता है, जो क्वालिटी ऑफ लाईफ में सुधार करने में मदद करता है और देश के भविष्य को उज्जवल बनाता है. पहला है इंवोटिव, इफिशियंट ईमानदार गर्वनेंस, दूसरा है ह्यूमन डेवलपमेंट इंडेक्स और तीसरा है समस्याओं को कैसे सुलझाया जाए और कैसे लोगों की आय में बढ़ोतरी लाया जाए.
ह्यूमन डेवलपमेंट इंडेक्स के तहत जिसमें पब्लिक और प्राइवेट फैसलिटी के जरिए देश के आम लोगों का जीवन बेहतर हो. जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, भोजन, घर, न्याय शामिल है. एन आर नारायण मूर्ति ने कहा कि डिजिटाइजेशन के बगैर हम बेहतर भारत की कल्पना नहीं कर सकते.
Ideas Of India | इंफोसिस के फाउंडर और चेयरपर्सन एन आर नारायणमूर्ति ने कहा कि देश में नए भविष्य की रूपरेखा बनानी है तो ट्रांसपेरेंसी से लेकर क्वालिटी ऑफ गुड्स पर भी ध्यान देना चाहिए.@ShankkarAiyar @Infosys
— ABP News (@ABPNews) March 25, 2022
WATCH LIVE - https://t.co/l6wNpQWURo#ABPIdeasOfIndia #OpenMinds pic.twitter.com/xcWp6yg3pT
क्लाउड टेक्नोलॉजी, आईए, 5जी आने के बाद इंसान की जगह मशीन ले सकता है? इस डर को दरकिनार करते हुए एन आर नारायण मूर्ति ने कहा कि मेरा मानना है कि इन टेक्नोल़ॉजी का इस्तेमाल इंसानों की मदद के लिए किया जाएगा जो इसका लाभ मिलेगा और हमारे युवाओं के लिए नौकरियों के अवसर बढ़ेंगे. ऑटोमेशन और कम्प्यूटरीकरण को लेकर पुराना डाटा इस बात की तसदीक करता है. उन्होंने कहा कि इन एडवांस टेक्नोल़ॉजी का बेहतर इस्तेमाल दूसरे देशों ने किया है तो वहां रोजगार के अवसर बढ़े हैं. भारत ने कुछ हद तक इस दिशा में कार्य किया है. आज हमारे देश के लोगों को आनलाईन रिटेल, हाउसिंग, इंश्योरेंस, बैंकिंग, एंटरटेनमेंट, हेल्थकेयर और सोशल मीडिया जैसी सेवाएं उपलब्ध है. हालांकि सरकार द्वारा डिजिटाइजेशन की दिशा में उपलब्ध कराये गए सेवाओं का नतीजा उतना बेहतर नहीं रहा है. हालांकि सैम पित्रौदा द्वारा टेलीकॉम और नंदन निलेकणी द्वारा आधार के लिए किया गया कार्य इसमें अपवाद है.
एन आर नारायण मूर्ति ने बताया कि इंफोसिस में सक्रिय रहने के दौरान जब भी कंपनी ने सरकारी ठेका लिया कंपनी को हमेशा नुकसान उठाना पड़ा था. सॉफ्टवेयर कंपनियां अपने बेहतर लोगों को सरकारी काम में लगाने से डरती है. उन्हें डर होता है कि मिड लेवल मैनेजर कंपनी छोड़ ना दें. नारायण मूर्ति ने कहा कि देश की सॉफ्टवेयर कंपनियों को देश की ब्यूरोक्रेसी के साथ काम करना सीखना चाहिए.
एन आर नारायण मूर्ति ने आनंद बाजार पत्रिका के 100 साल पूरे होने पर बधाई भी दी.
ये भी पढ़ें
ABP Network, <Guest Name>