IT Stocks Crash: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आईटी सेक्टर के स्टॉक्स बड़ी गिरावट के साथ खुले हैं. देश की दूसरी बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस 10 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ खुला है. इंफोसिस के शेयर में लोअर सर्किट लग गया. केवल इंफोसिस ही नहीं बल्कि टीसीएस , टेक महिंद्रा जैसे आईटी स्टॉक्स भी बड़ी गिरावट के साथ खुला है. आईटी शेयरों में गिरावट के चलते निफ्टी आईटी इंडेक्स 2100 अंक नीचे जा लुढ़का. फिलहाल निफ्टी आईटी इंडेक्स 6.67 फीसदी या 1883 अंकों की गिरावट के साथ 26,459 अंकों पर ट्रेड कर रहा है. बीएसई का आईटी इंडेक्स भी बड़ी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. बीएसई आईटी इंडेक्स फिलहाल 6.37 फीसदी या 1800 नीचे गिरकर 26429 अंकों पर कारोबार कर रहा है.
क्यों गिरा इंफोसिस का शेयर
वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के लिए इंफोसिस के तिमाही नतीजों से बाजार को निराशा हुई है. वहीं कंपनी ने नए वित्त वर्ष के लिए गाइडेंस भी कम किया है. जिसके चलते इंफोसिस के शेयर में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. इंफोसिस का शेयर 10 फीसदी गिरकर 1250 रुपये पर खुला. शेयर फिलहाल 12 फीसदी नीचे गिरकर 1222 पर ट्रेड कर रहा है. पिछले ट्रेडिंग सेशन में 1389 रुपये पर शेयर क्लोज हुआ था. इंफोसिस के खराब नतीजों के बाद कई ब्रोकरेज हाउस ने इंफोसिस के शेयर को डाउनग्रेड कर दिया है और निवेशकों को शेयर बेचने की सलाह दी है. इंफोसिस के एडीआर में बड़ी गिरावट देखी गई थी जिसके बाद तीन दिनों के बाद बाजार के खुलने पर इंफोसिस के शेयर में गिरावट आई है.
दूसरे आईटी स्टॉक्स भी गिरे
इंफोसिस में गिरावट के चलते एलटीआई माइंडट्री में 8.76 फीसदी की गिरावट, टेक महिंद्रा 6.46 फीसदी, एलएंडटी टेक्नोलॉजी 5.86 फीसदी, कोफॉर्ज 4.88 फीसदी, टीसीएस 3.42 फीसदी नीचे गिरकर कारोबार कर रहा है. पर्सिसटेंट 7.75 फीसदी, केपीआईटी टेक 4.49 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. HCL Tech 4.59 फीसदी, विप्रो 2.50 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. आईटी इंडेक्स और शेयरों में भारी गिरावट का असर शेयर बाजार पर पड़ा है. सेंसेक्स 900 से ज्यादा तो निफ्टी 230 अंकों की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है.
ये भी पढ़ें