Infosys Share Update: जानिए क्यों दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस के शेयर में आई इतनी बड़ी गिरावट?
Infosys Shares: इंफोसिस का शेयर सुबह 1605 रुपये पर खुला और शेयर 7 फीसदी ज्यादा लुढ़कते हुए 1590 रुपये तक जा गिरा. इंफोसिस का शेयर 6.80 फीसदी की गिरावट के साथ 1629 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
Infosys Share Crash: आईटी सेक्टर की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी इंफोसिस के शेयर में आज बड़ी गिरावट देखी जा रही है. इंफोसिस का शेयर 7 फीसदी से ज्यादा नीचे जा फिसला है. बीते दो सालों में इंफोसिस के शेयर में ये सबसे बड़ी गिरावट है. दरअसल बाजार को वित्त वर्ष 2021-22 के चौथी तिमाही के इंफोसिस के नतीजे रास नहीं आ रहे. 13 अप्रैल बुधवार को बाजार में कारोबार खत्म होने के बाद इंफोसिस के नतीजे घोषित हुए थे. चार दिनों की छुट्टी के बाद बाजार में कारोबार हो रहा है तो इंफोसिस के शेयर में भारी बिकवाली देखा जा रहा है. इंफोसिस छोड़ने वाली आईटी प्रोफेशनल्स के आंकड़ों से बाजार में निराशा है.
7 फीसदी गिरा इंफोसिस का शेयर
इंफोसिस का शेयर सुबह 1605 रुपये पर खुला और शेयर 7 फीसदी ज्यादा लुढ़कते हुए 1590 रुपये तक जा लुढ़का. फिलहाल इंफोसिस का शेयर 6.80 फीसदी की गिरावट के साथ 1629 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
इंफोसिस ने पिछले हफ्ते चौथी तिमाही के लिए नतीजे घोषित कि थे. जिसमें कंपनी ने कहा था मुनाफा 12 फीसदी बढ़कर 5,686 करोड़ रुपये रहा है. जबकि 2020-21 वित्त वर्ष में इसी तिमाही में मुनाफा 5076 करोड़ रुपये रहा था. इंफोसिस का रेवेन्यु इस दौरान 22.7 फीसदी बढ़कर 32,276 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी ने 16 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड भी शेयरधारकों को देने की घोषणा की है. अंतरिम डिविडेंड कंपनी 15 रुपये प्रति शेयर पहले ही दे चुकी है. यानि उसे जोर दें तो कंपनी ने 2021-22 में 31 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया है.
इंफोसिस ने अपने रेवेन्यू गाइंडेंस ( Revenue Guidance) में कहा है कि 2022-23 में रेवेन्यू 13 से 15 फीसदी के दर से बढ़ सकता है. तो ऑपरेटिव मार्जिन 21 से 23 फीसदी रहने का अनुमान है. इंफोसिस ने कहा है कि 2021-22 के चौथी तिमाही में कंपनी को 2.3 अरब डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट मिलने में सफलता मिली है. तो पूरे साल में कंपनी ने 9.5 अरब डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें