Infosys Salary Hike: देश का दूसरा सबसे बड़ा आईटी एक्सपोर्टर इंफोसिस अपना 'परफॉरमेंस रिव्यू साइकिल अक्टूबर 2023' 29 सितंबर से शुरू करने जा रहा है. कंपनी के मैनेजर्स को भेजे एक ई-मेल के जरिए कहा गया है कि 29 सितंबर से सेल्फ इवैल्यूएशन का प्रोसेस चालू किया जाए. मैनेजर्स का इवैल्यूएशन अक्टूबर के आखिरी तक पूरा हो जाएगा और दिसंबर के पहले हफ्ते तक रेटिंग के बारे में इंडीविजुएल एंप्लाइज को बता दिया जाएगा.
इकोनॉमिक टाइम्स की खबर से मिली जानकारी
इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक ईटी ने उस ई-मेल की कॉपी को देखा है जो इंफोसिस ने अपने मैनेजर्स को भेजा है. इसके मुताबिक इंफोसिस चालू वित्त वर्ष के लिए फ्रेश अप्रेजल साइकिल को इसी हफ्ते शुरू करने जा रही है. हालांकि ईटी को कंपनी के चार एंप्लाइज ने बताया है कि वो लोग अभी तक पिछले परफॉरमेंस साइकिल के तहत आने वाला सैलरी हाइक का इंतजार कर रहे हैं.
कब से कब तक के लिए है ये सेल्फ इवैल्यूएशन
इंफोसिस ने जो मेल कर्मचारियों को भेजा है उसके तहत ये सेल्फ इवैल्यूएशन अक्टूबर 2022 और सितंबर 2023 के बीच के साइकिल की परफॉर्मेंस के लिए होगा. कंपनी के दो एंप्लाइज ने नाम ना बताने की शर्त पर ईटी को बताया है कि अब एक तरफ तो फ्रेश अप्रेजल साइकिल का प्रोसेस शुरू हो रहा है, वहीं उन्हें पिछले अप्रेजल साइकिल (अक्टूबर 2021 से सितंबर 2022) के दौरान का सैलरी हाइक ही नहीं मिल पाया है. इसके अलावा इस बात की भी कोई स्पष्टता नहीं है कि पेंडिंग हाइक का पैसा आने वाले इंक्रीमेंट साइकिल के साथ क्लब किया जाएगा या इसे छोड़ दिया जाएगा.
उनमें से एक कर्मचारी ने बताया कि हमें अपने सेल्फ इवैल्यूएशन और उपलब्धियों के बारे में जल्द ही बताना है... पिछले साल भी अप्रेजल प्रोसेस हुआ था और रेटिंग्स क्लोज की गई थीं, लेकिन सैलरी हाइक (सैलरी रिवीजन) अभी तक जारी नहीं किया गया है जो कि सामान्य तौर पर जून या जुलाई में आ जाता है.
इंफोसिस ने क्या कहा है
इंफोसिस को भेजे गए ई-मेल में इस बात का जवाब जानने की कोशिश की गई लेकिन कंपनी की ओर से कोई उत्तर या रिस्पॉन्स नहीं आया है.
ये भी पढ़ें