Innova Captab IPO: आईपीओ के लिहाज से दिसंबर का महीना बहुत अहम रहा है. इस महीने कई बड़ी कंपनियों के आईपीओ मार्केट में आए हैं. आज एक और बड़ी हेल्थकेयर कंपनी इनोवा कैपटैब (Innova Captab) का आईपीओ खुल गया है. इनोवा कैपटैब इस इश्यू के जरिए कुल 570 करोड़ रुपये इकट्ठा करने की कोशिश कर रही है. अगर आप भी इस आईपीओ में बोली लगाने के बारे में विचार कर रहे हैं तो हम आपको इसके सभी डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं.


आईपीओ से संबंधित जरूरी डेट्स के बारे में जानें-


इनोवा कैपटैब का आईपीओ निवेशकों के लिए 21 दिसंबर से 26 दिसंबर के बीच खुल रहा है. इस आईपीओ में शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है. कंपनी ने तय किया है कि निवेशकों को कम से कम 33 शेयरों का एक लॉट खरीदना होगा. वहीं खुदरा निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी कुल 429 शेयरों की बोली लगा सकते हैं. ऐसे में खुदरा निवेशकों द्वारा कम से कम 14,784 रुपये और अधिकतम 1,92,192 रुपये की बोली लाई जा सकती है. कंपनी सब्सक्राइबर्स को शेयरों का अलॉटमेंट 26 दिसंबर को करेगी. वहीं असफल निवेशकों को उनका रिफंड 28 दिसंबर को मिल जाएगा. डीमैट खाते में शेयरों को 28 दिसंबर को ही ट्रांसफर किया जाएगा. शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 28 दिसंबर को होगी.


कितना तय किया प्राइस बैंड


इनोवा कैपटैब के आईपीओ का प्राइस बैंड कंपनी ने 426 से लेकर 448 रुपये के बीच तय किया है. 570 करोड़ के इस आईपीओ में से 320 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जा रहे हैं. वहीं 250 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए बिक्री किए जा रहे हैं. इस आईपीओ में कंपनी ने 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा और हाई नेट इंडिविजुअल के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व किया है.


कैसा है GMP का हाल?


इनोवा कैपटैब आईपीओ का जीएमपी तगड़ी लिस्टिंग का संकेत दे रहा है. आईपीओ फिलहाल 211 रुपये के GMP पर बना हुआ है. ऐसे में लिस्टिंग के दिन तक अगर यह स्थिति बनी रहती है तो निवेशकों को 47.1 फीसदी का तगड़ा मुनाफा हो सकता है और शेयर BSE व NSE पर 659 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं.


कहां होगा फंड का इस्तेमाल?


इनोवा कैपटैब हिमाचल प्रदेश की फार्मा कंपनी है, जो हेल्थ सेक्टर में काम करती है. इस आईपीओ के जरिए जुटने वाली रकम को कंपनी 186 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाने के लिए इस्तेमाल करेगी. वहीं कुछ रकम का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और कुछ को कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए किया जाएगा.


ये भी पढ़ें-


EPFO: अक्टूबर में रोजगार के अवसर हुए कम! ईपीएफओ के साथ जुड़े सिर्फ इतने नए मेंबर