Inox Green Energy Services IPO listing: आज शेयर बाजार में एक और कंपनी की लिस्टिंग हुई है पर इसके निवेशकों को निराशा हाथ लगी है. आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड ने आज शेयर बाजार में कमजोर एंट्री की है और इसके शेयर करीब 7 फीसदी के डिस्काउंट के साथ लिस्ट हो पाए हैं.


कितने रुपये पर हुई आइनॉक्स ग्रीन के शेयरों की लिस्टिंग
आज आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज के शेयर बीएसई पर 60.50 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए हैं और ये इसके आईपीओ के इश्यू प्राइस से 6.92 फीसदी डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुए हैं. आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज के आईपीओ में इश्यू प्राइस 65 रुपये रखा गया था. ओपनिंग के समय इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,766.23 करोड़ रुपये का था.


नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कितने रुपये पर हुई लिस्टिंग
आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज के शेयर एनएसई पर 60 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए हैं और ये इसके इश्यू प्राइस 65 रुपये से 7.69 फीसदी के डिस्काउंट के साथ की लिस्टिंग है.


आईनॉक्स ग्रीन ग्रे मार्केट में कर रहा था प्रीमियम पर ट्रेड
आईनॉक्स ग्रीन के शेयरों इसकी बिडिंग के प्रोसेस के दौरान तो 8 से 10 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे लेकिन लिस्टिंग से पहले ये सपाट ट्रेड करते दिखाई दे रहे थे.


आईपीओ का कैसा रहा था सब्सक्रिप्शन
आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज के आईपीओ को रिटेल निवेशकों को कुल 1.55 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. वहीं आईपीओ को क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का 1.05 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. नॉन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स का हिस्सा पूरा भरा नहीं था और ये केवल 47 फीसदी ही सब्सक्राइब हुआ था.


जानें आईपीओ की खास बातें
ग्रीन एनर्जी क्षेत्र की कंपनी आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज (Inox Green Energy Services) का आईपीओ 11 नवंबर, 2022 को खुला था और निवेशक आईपीओ में 15 नवंबर, 2022 तक आवेदन कर सकते थे. कंपनी ने आईपीओ के जरिए बाजार से 740 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई. Inox Green Energy के आईपीओ में 61 से 65 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया गया था.


ये भी पढ़ें


Stock Market Opening: बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स 360 अंक चढ़कर 61800 के पास खुला, नए शिखर पर बैंक निफ्टी