Inox Green Energy IPO: आइनॉक्स विंड (Inox Wind) की सब्सिडियरी कंपनी आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज ( Inox Green Energy Services) जल्द ही अपना आईपीओ लेकर आने वाली है. कंपनी को आईपीओ लाने की शेयर बाजार के रेग्युलेटर सेबी ( SEBI) से मंजूरी मिल गई है. आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज आईपीओ के जरिए 740 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है. 


माना जा रहा है कि आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज अक्टूबर महीने में आईपीओ लेकर आ सकती है. आईपीओ दस्तावेजों के अनुसार, कंपनी आईपीओ के तहत 370 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी. साथ ही प्रोमोटर आईनॉक्स विंड की तरफ से 370 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचे जाने की योजना है. आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज के सीईओ कैलाश लाल ताराचंदानी ने भी कहा कि 30 से 45 दिनों के भीतर आईपीओ को लॉन्च किया जा सकता है. 


सेबी की ओर से उपलब्ध कराये गए जानकारी के मुताबिक, आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी को सेबी की तरफ से 13 सितंबर को आईपीओ लाने को लेकर हरी झंडी मिली है. कंपनी ने 20 जून, 2022 को सेबी के समक्ष आईपीओ दस्तावेज जमा किये थे. 
इससे पहले कंपनी ने फरवरी में सेबी के पास अपने प्रस्तावित आईपीओ के लिए दस्तावेज दाखिल किये थे. हालांकि, कंपनी ने दस्तावेजों के मसौदे को अप्रैल के अंत में बिना कोई कारण बताए वापस ले लिया था. बाद में फिर से कंपनी ने जून में आईपीओ लाने के लिए सेबी के पास ड्रॉफ्ट पेपर दाखिल किया. 


सीईओ ने बताया कि आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज सलाना 30 से 40 फीसदी की ग्रोथ रेट दिखा रहा है. फिलहाल कंपनी का वॉल्यूम 160 करोड़ रुपये है जो 3 से 4 वर्षों में बढ़कर 400 से 500 करोड़ रुपये हो जाएगा.  


ये भी पढ़ें 


Anil Agarwal: जानिए कैसे लंदन स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी लिस्ट कराने वाले पहले भारतीय बने अनिल अग्रवाल!


OYO Hotels IPO: Oyo ने तेज की IPO लाने की कवायद, सेबी के पास जमा कराये लेटेस्ट डॉक्यूमेंट्स