Inox India Listing: बाजार पर दबाव के बीच बंपर लिस्टिंग, आईनॉक्स इंडिया के शेयरों ने इतने प्रीमियम के साथ शुरुआत
Inox India IPO Updates: घरेलू शेयर बाजार पर भले ही दो दिन से दबाव बना हुआ है, लेकिन आईनॉक्स इंडिया का आईपीओ उससे पार पाने में कामयाब साबित हुआ है...
घरेलू शेयर बाजार पर बने हालिया दबाव के बाद भी आईपीओ को लेकर बाजार में उत्साह बना हुआ है. आईनॉक्स इंडिया लिमिटेड के शेयर हालिया आईपीओ के बाद गुरुवार को गिरावट के बीच शानदार प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए.
44 पर्सेंट प्रीमियम के साथ शुरुआत
क्रायोजेनिक इक्विपमेंट की सप्लाई व एक्सपोर्ट करने वाली कंपनी आईनॉक्स इंडिया ने बीते दिनों अपना आईपीओ पेश किया था. आईपीओ को शेयर बाजार में हर कैटेगरी में इन्वेस्टर्स से शानदार रिस्पॉन्स मिला था. उसके बाद आज 21 दिसंबर को कंपनी के शेयरों की मार्केट पर लिस्टिंग हुई और इसने करीब 44 फीसदी के शानदार प्रीमियम के साथ मार्केट में शुरुआत की.
इस लेवल पर हुई शेयरों की लिस्टिंग
सुबह एनएसई पर आईनॉक्स इंडिया का शेयर 43.89 फीसदी के प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ. इस तरह आईनॉक्स इंडिया के शेयर ने 949.65 रुपये के भाव पर शुरुआत की. कंपनी ने आईपीओ के इश्यू प्राइस में 660 रुपये का अपर बैंड फिक्स किया था. वहीं बीएसई पर आईनॉक्स इंडिया का शेयर 933.15 रुपये के स्तर पर लिस्ट हुआ.
आईपीओ का इतना था साइज
आईनॉक्स इंडिया का आईपीओ 14 दिसंबर को ओपन हुआ था. सब्सक्रिप्शन के लिए यह 18 दिसंबर तक खुला रहा था. कंपनी के शेयर 19 दिसंबर को अलॉट किए गए. उसके बाद सफल निवेशकों के डीमैट खाते में 20 दिसंबर को शेयर क्रेडिट किए गए. कंपनी के आईपीओ का साइज 1,460 करोड़ रुपये था, जिसमें सिर्फ ऑफर फोर सेल शामिल था.
इस तरह से मिला रिस्पॉन्स
इस आईपीओ को सभी कैटेगरी में शानदार रिस्पॉन्स मिला था. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स की कैटेगरी में आईपीओ को सबसे ज्यादा 147.80 गुना सब्सक्राइब किया गया था. वहीं एनआईआई कैटेगरी को 53.20 गुना और रिटेल कैटेगरी को 15.30 गुना सब्सक्राइब किया गया था. इस तरह आईपीओ का ओवरऑल सब्सक्रिप्शन 61.28 गुना रहा था.
बाजार पर दूसरे दिन दबाव
घरेलू बाजार की बात करें तो आज लगातार दूसरे दिन दबाव दिख रहा है. बुधवार को सेंसेक्स में करीब 1000 अंकों की गिरावट दर्ज की गई थी. उसके बाद गुरुवार को शुरुआती कारोबार में बाजार नुकसान में चल रहा है. दिन के 10.40 बजे सेंसेक्स 235 अंक गिरकर 70,270 अंक के पास कारोबार कर रहा था. निफ्टी 70 अंक के नुकसान के साथ 21,080 अंक के पास था.
ये भी पढ़ें: दूसरे दिन भी गिरावट की राह पर बाजार, बना हुआ है वैश्विक दबाव, खुलते ही लुढ़के सेंसेक्स-निफ्टी