Inox India IPO: डॉम्स इंडस्ट्रीज के बाद आईनॉक्स इंडिया का आईपीओ आवेदन के आखिरी दिन शानदार सब्सक्रिप्शन के साथ क्लोज हुआ है. संस्थागत निवेशकों के जोरदार भागीदारी के चलते आईनॉक्स इंडिया का आईपीओ 61 गुना सब्सक्राइब हो गया जिसमें केवल संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व कोटा 148 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ है. 


बीएसई के डेटा के मुताबिक  क्रायोजेनिक टैंक बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी आईनॉक्स सीवीए का आईपीओ कुल 61 गुना सब्सक्राइब हुआ है. आईपीओ में 44,22,191 शेयर्स संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया था और इस कैटगरी में 65,36,16,260 शेयर्स के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है. ये कैटगरी कुल 148 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ है. गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए 33,16,644 शेयर्स रिजर्व रखे गए थे और कुल 17,64,53,002 शेयर्स के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है. ये कैटगरी कुल 53.20 गुना सब्सक्राइब हुआ है. रिटेल निवेशकों के लिए 77,38,835 शेयर्स रिजर्व था और इस कैटगरी के लिए 11,83,66,050 शेयर्स के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है. रिटेल निवेशकों को कैटगरी कुल 15.30 गुना सब्सक्राइब हुआ है.  


आईनॉक्स सीवीए का आईपीओ 14 दिसंबर 2023 को खुला था और 18 दिसंबर तक आईपीओ में पैसा लगाने की आखिरी तारीख थी. आईनॉक्स सीवीए ने 627-660 रुपये प्रति शेयर आईपीओ का प्राइस बैंड तय किया है. आईपीओ प्राइस के अपर बैंड के हिसाब से कंपनी आईपीओ के जरिए बाजार से 1459 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है.  2 रुपये शेयर का फेस वैल्यू है. 19 दिसंबर को अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दिया जाएगा. 20 दिसंबर को निवेशकों को जारी कर दिया जाएगा और 21 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेंज पर आईनॉक्स सीवीए की लिस्टिंग हो सकती है. 


आईनॉक्स सीवीए में सभी शेयर्स ऑफर फॉर सेल के तहत जारी किया गया है. 2022-23 में कंपनी का रेवेन्यू 980 करोड़ रुपये रहा था जबकि मौजूदा वित्त वर्ष में रेवेन्यू 1200 करोड़ रुपये के करीब रहने का अनुमान है. कंपनी के पास 1100 करोड़ रुपये का आर्डर बुक है. 17 वर्ष के बाद आईनॉक्स ग्रुप की कंपनी का आईपीओ आ रहा है. ग्रे मार्केट में आईनॉक्स सीवीए का शेयर 555 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है जो कि आईपीओ के खुलने से पहले 200 रुपये था. इसका मतलब ये हुआ कि आईनॉक्स सीवीए का आईपीओ 1215 रुपये के करीब स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हो सकता है.  


ये भी पढ़ें 


IRCTC Stock Price: आईआरसीटीसी का शेयर पहुंचा दो साल के हाई पर, 10% के उछाल के बाद स्टॉक में लगा अपर सर्किट