PVR Called Meeting Before Merger with INOX Leisure: मल्टीप्लेक्स चेन का संचालन करने वाली पीवीआर (PVR) ने आईनॉक्स लीजर (INOX Leisure) के साथ विलय की योजना संबंधित मंजूरी के लिए आज शेयरधारकों और लेनदारों की बैठक बुलाई है. राष्ट्रीय कंपनी कानून प्राधिकरण (NCLT) की मुंबई पीठ ने 22 अगस्त को पीवीआर को बैठक बुलाने का निर्देश दिया था. इसके बाद कंपनी ने यह फैसला किया है.


PVR ने शेयर बाजारों को बताया कि पांच सितंबर को प्राप्त एनसीएलटी के आदेश के अनुसार, ऑनलाइन (Online) या अन्य ऑडियो माध्यम से 11 अक्टूबर को शेयरधारकों की बैठक बुलाई है. यह बैठक मंगलवार सुबह 11:30 बजे आयोजित होगी. इस संबंध में सभी निवेशकों को सूचना भेज दी गई थी.


स्थायी लेनदारों के साथ भी आज ही होगी बैठक


कंपनी के स्थायी लेनदारों की बैठक आज ही दोपहर 3 बजे मुंबई में पीवीआर के रजिस्टर्ड ऑफिस में आयोजित की जाएगी. पीवीआर और आईनॉक्स लीजर दोनों ने जून, 2022 में कहा था कि उन्हें अपने विलय के लिए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) से मंजूरी मिल गई है.


आज ही खुलेगा सुजलॉन एनर्जी का राइट इश्यू  


वहीं पीवीआर और आईनॉक्स लीजर से अलग एक और खबर जिस पर निवेशकों की नजर रहेगी, वो है सुजलॉन एनर्जी का 1200 करोड़ रुपये का राइट्स इश्यू आज खुलेगा. कई दिनों से निवेशकों को इसका इंतजार था. कंपनी ने इसे लेकर अपने बयान में कहा है कि सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड ने 11 अक्टूबर, 2022 को अपने 1,200 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू खोलने की घोषणा की है. बयान के मुताबिक, कंपनी पांच रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 2.40 करोड़ तक आंशिक चुकता इक्विटी शेयर जारी करेगी. इस तरह इस शेयर बिक्री से कंपनी 1,200 करोड़ रुपये बाजार से जुटाएगी. यह इशू 4 अक्टूबर को रिकॉर्ड तिथि तक पात्र शेयरधारकों के पास 21 पूर्ण चुकता शेयरों पर पांच राइट्स इश्यू शेयरों के अनुपात में होगा.


ये भी पढ़ें


Watch Video: जामनगर में लोगों के बीच गए पीएम मोदी, मां हीराबेन और अपनी तस्वीर पर दिया ऑटोग्राफ