'सर टिप नहीं, एक प्याज चाहिए...' डिलीवरी बॉय की अजीब डिमांड से चौंका शख्स, जानें मामला
Viral Post: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें डिलीवरी बॉय के कैश के बदले टिप पर प्याज मांगने की बात सामने आई है. मामला बेंगलुरू का है.
Viral Post: ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से सामान ऑर्डर करने के बाद डिलीवरी बॉय को रेटिंग और टिप देने की बारी आती है. कई बार टिप ऑनलाइन ही दे दिया जाता है, तो कभी सामने से कैश का भुगतान कर दिया जाता है. हालांकि, टेक सिटी बेंगलुरू से एक ऐसा किस्सा सामने आया, जिसके बारे में जानकर सभी हैरान हैं. यहां एक डिलीवरी बॉय ने ग्रॉसरी डिलीवर करने के बाद टिप में कैश के बदले प्याज मांगकर सबको अचरज में डाल दिया है. इस किस्से का जिक्र सोशल मीडिया पर किया गया है.
Reddit पर वायरल हुआ पोस्ट
अभी कुछ ही दिनों पहले Reddit पर शेयर किया गया यह पोस्ट बड़ी ही तेजी से वायरल हुआ. पोस्ट को इंस्टामार्ट 'डिलीवरी बॉय ने मांगा प्याज' के कैप्शन से शेयर किया गया, जिस पर ढेरों कमेंट्स आए. @yashwantptl7 की आईडी से लिखे गए इस पोस्ट में बताया गया, शाम को अपनी पत्नी के साथ बातचीत कर मैंने कुछ किराने का सामान ऑर्डर किया. डिलीवरी बॉय तय समय पर अपना डिलीवरी देने आया. उसने पूछा, ''सर एक प्याज मिल सकता है?'' क्या वजह पूछने पर उसने कहा कि उसे प्याज खाने के लिए चाहिए.
सोशल मीडिया पर आई कमेंट्स की बाढ़
शख्स ने फिर पूछा, ''भइया, कोई तंत्र-मंत्र तो नहीं करोगे ना?'' इसका डिलीवरी बॉय ने मुस्कुराते हुए 'ना' में जवाब दिया. बाद में उस शख्स की पत्नी ने उसे बताया कि शायद वह डिलीवरी बॉय शायद हर कहीं से प्याज ही मांग रहा होगा क्योंकि प्याज जो महंगा हो रहा है और वह आने वाले समय में खाना बनाने के लिए अपने पास इसका भरपूर स्टॉक रखना चाहता है.
इस पोस्ट पर चुटकी लेते हुए यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट्स किए. जैसे कि एक ने लिखा, ''शायद वह अच्छे मूड में रहा होगा और रविवार की शाम को चिकन और ओल्ड मॉन्क के साथ खाने के लिए प्याज मांग रहा होगा.'' वहीं किसी ने लिखा, ''समझ में नहीं आता कि जब हमारा देश सब्जी उत्पादन करने के मामले में इतना आगे हैं कि प्याज महंगा हो कैसे रहा?''
ये भी पढ़ें: