Digital Fraud: जल्दी में पैसे की जरूरत से पार पाने के लिए आप बैंक से पर्सनल लोन लेने के चक्कर से बचना चाहते हैं. क्योंकि, बैंक के कागजी कार्रवाई में होने वाली देरी आपका काम खराब कर सकती है. ऐसी स्थिति में तत्काल पर्सनल लोन देने वाले डिजिटल प्लेटफॉर्म या Instant personal loan apps की शरण में जाते हैं. वहां आपको जल्द से जल्द पर्सनल लोन मिल भी जाते हैं. परंतु, जरा सी असावधानी होते ही आपको वहां से धोखा मिल सकता है. आप किसी बड़े फ्रॉड के शिकार हो सकते हैं. जो लंबे समय तक के लिए आपको बर्बादी के गर्त में डाल सकता है. आपको वहां से निकलने में काफी शक्ति जाया करनी पड़ेगी. इससे अच्छा है कि आप पहले ही संभल जाएं, ताकि आपको कोई नुकसान नहीं हो.
धोखाधड़ी से बचने के लिए ये तरीके आजमाएं
Instant personal loan apps के माध्यम से लोन लेने में कोई दिक्कत नहीं है. परंतु, इससे मिलने वाले संभावित धोखों की जोखिम को पहले ही पहचानकर कदम बढ़ाएं. जो भी ऐप आप से एडवांस पेमेंट मांगते हैं, उनसे सावधान हो जाएं. इसके अलावा बहुत ज्यादा पर्सनल डाटा मांगने वाले ऐप के पास भी भूलकर नहीं जाएं. किसी भी ऐप से लोन लेने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि वह ऐप रिजर्व बैंक द्वारा रजिस्टर्ड है की नहीं. इसके अलावा फ्रॉड से बचने के लिए उस ऐप की ऑनलाइन समीक्षा जरूर पढ़ लें. इसके अलावा ऐप के टर्म एंड कंडीशन के तहत लिखे शब्दों के अंदर की कहानी को समझने की कोशिश जरूर करनी चाहिए. इन ऐप के द्वारा दी जा रही आसान सुविधाओं के साथ ही इनसे होने वाली जोखिम की आशंकाओं को भी जरूर जानने की कोशिश करें.
खूब बढ़ रही है धोखाधड़ी
यह तो सच है कि पर्सनल लोन ऐप ने तुरंत में लोन लेने या यों कहे कि क्विक फाइनांसिंग के इकोसिस्टम को बदल दिया है. यहां तक कि मोबाइल फोन में क्लिक करते ही ये घंटों में या कहें कि मिनटों में लोन उपलब्ध करा देते हैं. परंतु सेफगार्ड अपनाए बिना इनसे लोन लेना खतरे से कम नहीं है.
ये भी पढें: