Digital Loan App: पैसे की जरूरत फौरन पूरा करने के लिए अगर आप बैंक से लोन लेने की बजाय इंस्टेंट पर्सनल लोन का सहारा लेते हैं तो कुछ गलत नहीं कर रहे हैं. लेकिन इस राह में बहुत धोखे हैं. अगर आप उन धोखों से अनजान हैं तो बाद में बहुत पछताने की नौबत आ सकती है. खासकर डिजिटल लोन ऐप पर पर्सनल डॉक्यूमेंट्स शेयर करते समय सावधान रहिए. डाटा सिक्योरिटी में जरा सी सेंध लगते ही आपको बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है. इसलिए पर्सनल इनफॉर्मेशन के प्रोटेक्शन के लिए सबसे पहले तो यह जरूरी है कि आप रिजर्व बैंक से रजिस्टर्ड किसी लोन ऐप का ही सहारा लें.
पता कर लें ऐप इनक्रिप्टेड है या नहीं
लोन ऐप पर अपना डॉक्यूमेंट्स शेयर करते समय यह भी जरूर ध्यान रखें कि यह डिजिटल लोन ऐप इनक्रिप्टेड है या नहीं. इस पर डॉक्यूमेंट्स शेयरिंग मेथड को कितना सिक्योर किया गया है. यह भी ध्यान रखें कि मोबाइल फोन पर कुछ की दबाते ही लोन मिलने के लालच में कहीं आप अपनी पर्सनल डाटा प्राइवेसी से समझौता तो नहीं कर रहे हैं. बढ़ते साइबर क्राइम ने यह सवाल उठाना तो शुरू कर ही दिया है कि डॉक्यूमेंट्स को ऑनलाइन शेयर करना कितना सेफ है. इंस्टेंट पर्सनल लोन के लिए पहल करते समय सबसे पहले ऐप की डाटा प्रोटेक्शन पॉलिसी को जरूर जान लें. इस बारे में कन्फ्यूजन होने पर ऐप के संचालकों से जरूरी सवाल-जवाब भी कर लें.
इन फ्रॉड से ऐसे रहें सावधान
पर्सनल लोन ऐप पर शेयर किए गए डॉक्यूमेंट्स के जरिए फ्रॉड से बचने के लिए सबसे पहले किसी सुरक्षित ईमेल का ही उपयोग करें. इसके अलावा जहां तक संभव हो सके भेजने के लिए जिप फाइल का उपयोग करें. पीडीएफ फाइल के जरिए अगर आप अपना पर्सनल इनफॉर्मेंशन शेयर कर रहे हैं तो उसे पासवर्ड प्रोटेक्टेड जरूर रखें. अनरेगुलेटेड लोन ऐप से तो लोन कतई नहीं लें. क्योंकि ये रिजर्व बैंक की किसी भी गाइडलाइन से बंधे नहीं होते हैं.
ये भी पढ़ें: