Instant Loan Apps: किसी इमरजेंसी में अगर आपको तुरंत पैसे चाहिए, तो इस स्थिति में आप पर्सनल लोन का सहारा ले सकते हैं. इसके लिए बैंक या NBFC से संपर्क किया जा सकता है. हालांकि, ऐसे दर्जनों मोबाइल एप्लिकेशन (ऐप) भी हैं, जो दस मिनट में लोन दे देने का दावा करते हैं. हम यहां आपको कुछ ऐसे ही पर्सनल लोन ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल जरूरत पड़ने पर साल 2025 में किया जा सकता है.
बजाज फिनसर्व (BajajFinserv): यह बैंक 40 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन देता है. इसमें डॉक्यूमेंट्स जमा करने के तुरंत बाद ही लोन दे दिया जाता है.
क्रेडिट बी (Credit Bee): घर में शादी हो या कोई मेडिकल इमरजेंसी क्रेडिटबी 1,000 से पांच लाख रुपये तक का लोन देता है. इसमें पूरा प्रॉसेस ऑनलाइन होता है. क्रेडिट बी दस मिनट के अंदर बैंक ट्रांसफर के जरिए लोन दे देता है.
मनीव्यू (Moneyview): मनीव्यू भी 10 मिनट में दस लाख रुपये तक लोन देने की बात करता है. आप इसमें अपना मोबाइल नंबर दर्ज कराकर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके बाद आपको एक OTP भेजा जाएगा और लोन देने का प्रॉसेस शुरू हो जाएगा.
लोनटैप (LoanTap): लोनटैप पर भी आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा, दस्तावेज़ जमा करवाने होंगे. इनकी जांच होने के बाद तुरंत लोन की मंजूरी मिल जाएगी और पैसे अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे.
एमपॉकेट (mPokket): यह भी एक इंस्टेंट लोन ऐप है, जो 10 मिनट में लोन देने का दावा करता है. लोन के लिए अप्लाई करने की पूरी प्रक्रिया 100 प्रतिशत ऑनलाइन है. आपको पैन और आधार के इस्तेमाल से ऑनलाइन केवाईसी करवाना होगा. अगर आप कॉलेज में पढ़ते हैं, एजुकेशन सर्टिफिकेट और अगर नौकरीपेशा हैं तो आय प्रमाण पत्र देना होगा.
जेस्ट (Zest): जेस्टमनी ऐप पर भी लोन के लिए आपको केवाईसी अपलोड कराना होगा. आप लोन की राशि का भुगतान करने के लिए ऑटोमैटिक रीपेमेंट का ऑप्शन भी चुन सकते हैं. जेस्ट का उपयोग ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर पर पेमेंट के लिए भी किया जा सकता है.
कैशे (CASHe): एआई-संचालित कैशे क्रेडिट स्कोर के आधार पर नहीं, बल्कि इस आधार पर लोन देता है कि उधार लेने वाले इंसान की पर्सनल इमेज क्या है. इस तरह से झटपट फैसला लेने के साथ कैशे इमरजेंसी में तत्काल लोन की सुविधा प्रदान करता है.
नोटः बता दें कि ये ऐप या प्लेटफॉर्म निजी हैं और इनसे पैसे लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लेनी जरूरी है.
ये भी पढ़ें
एलआईसी के पास लावारिस पड़े हैं 880.93 करोड़ रुपये, कहीं आपका पैसा भी तो नहीं शामिल; ऐसे करें जांच