नई दिल्लीः हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीमा कंपनियां दिल्लीवासियों में प्रदूषण के कारण बढ़ती बीमारियों को देखते हुए प्रीमियम बढ़ाने पर भी विचार कर रही हैं.
प्रदूषण की वजह से दिल्लीवासियों को ना सिर्फ सांस संबंधी बीमारियां बल्कि कई दिल संबंधी गंभीर बीमारियां भी हो रही हैं. ऐसे में बीमा कंपनियां 15 से 20 फीसदी ज्यादा प्रीमियम बढ़ा सकती है.
हालांकि ये प्रीमियम उन लोगों की बीमा पॉलिसी में बढ़ेगा जिन्हें प्रदूषण के कारण अधिक बीमार होने का खतरा है. जैसे बच्चे, वरिष्ठ लोग, सांस संबंधी बीमारियों के रोगी और खुले में काम करने वाले लोग. इसके अलावा ब्रोंकाइटिस एलर्जी, अस्थमा और लंग कैंसर के मरीजों पर भी बीमा प्रीमियम की मार पड़ सकती है.
दरअसल, बीमा कंपनियों में लोगों के क्लेम करने की संख्या 15 फीसदी तक बढ़ गई है. इसी को देखते हुए बीमा कंपनियों ने ये निर्णय लेने पर विचार किया है.
ये खबर एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.